ताकत की दवा करेगी कमजोरी हवा, पार्टनर को खुश करने की 10 उपाय

0

ताकत की दवा अगर देसी हो यो ये आपको ज्यादा लाभ देती है. इसलिए ये जरूरी है की आप आपने खानपान में ही ऐसे पदार्थ का सेवन करें हो आपको चुस्त दुरुस्त रखे.

ताकत की दवा (Taqat Ki Dawa) आपके लिए क्यों जरूरी है. और क्या ऐसी कोई दवाई है जो आपके शरीर से कमजोरी को पूरी तरह से हवा कर दे. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिनका सेवन करके आप में अकूत ताकत आ जायेगी आपका पार्टनर है वक्त आपसे खुश रहेगा.

ताकत की दवा (Taqat Ki Dawa) कैसे बनाएं?

  1. बराबर मात्रा में सफेद प्याज का रस, शहद, अदरक का रस और घी का मिश्रण तैयार कर लें. इसे 21 दिनों तक लगातार खाने से गजब की पौरुष शक्ति मिलती है.
  2. रात को सोने से पहले लहसुन की दो कलियां खा लें. फिर थोड़ा-सा पानी पिएं. फिर देखिए बेड पर कैसी ताकत मिलती है.
  3. आंवले के चूर्ण में मिश्री पीसकर मिला लें. सोने से पहले एक चम्मच इस पाउडर का सेवन करें. इसके बाद थोड़ा-सा पानी पिएं. जैसी ताकत चाहते हैं वैसी ही मिलेगी. (स्वाद और सेहत से भरपूर है यह आंवले का जूस….)
  4. केला पुरुष की शक्ति को बढ़ाने वाला फल है. अगर रोजाना एक गिलास दूध के साथ एक केला खाएंगे तो खुद को कभी कमजोर नहीं पाएंगे.
  5. छुई-मुई के बीजों का 4-5 ग्राम पाउडर एक गिलास दूध में मिलाकर सोने से पहले पियें. खुद को किसी हीरो से कम नहीं आंकेंगे.
  6. दो चम्मच मेथी दाने के जूस में आधा चम्मच शहद मिलाकर रोजाना रात को खाने से शरीर की पोटेंसी बढ़ती है.
  7. पोटेंसी बढ़ाने के लिए कच्ची भिंडी चबाकर खाइए. फिर देखिए रात में इसका क्या असर होता है.
  8. पिज्जा, बर्गर जैसे जंक फूड भी शारीरिक कमजोरी के कारण हो सकते हैं. वहीं बहुत ज्यादा मात्रा में घी-दूध, मेवे-मिठाई खाना भी आयुर्वेद की दृष्टि से अच्छा नहीं है. इससे शरीर की ताकत क्षीण हो सकती है. (मसाला स्‍प्राउट्स)9. शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए तिल का तेल किसी रामबाण से कम नहीं है. आधा कप तिल के तेल में इतनी ही मात्रा में लौकी का जूस भी मिला लें. सोने से पहले इस तेल के मिश्रण से सिर और शरीर पर मालिश करें. इससे आपको जबरदस्त ताकत मिलेगी.
  9. स्प्राउट्स खाने से खून बढ़ता है. इसके नियमित सेवन से शारीरिक ताकत मिलती है. 
  10. जौ को पानी में भिगोकर, कूट के, छिलका रहित कर दूध में खीर जैसा पकाकर खाने से शरीर हृष्ट-पुष्ट होता है.
  11. दालचीनी के 2 ग्राम चूर्ण को 250 मिलीलीटर दूध में डालकर एक चम्मच शहद के साथ पीने से शरीर की ताकत के साथ-साथ धातु में भी वृद्धि होती है.

ताकत की दवा (Taqat Ki Dawa) बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने के जरूरत नहीं है. आप आसानी से अपनी घर में ही ऐसी दवा बना सकते हैं और अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं. आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में आपको अपनी सेहत ठीक रखने के लिए इन सब बातों का खास खयाल रखना है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *