Site icon Rajniti.Online

UP Gram Panchayat Chunav लड़ने वाली सबसे ग्लैमरस प्रत्याशी

UP Gram Panchayat Chunav के नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं. अब यूपी के जौनपुर जिले में पंचायत चुनाव लड़ रही प्रत्याशी अपने हॉट और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में है.

UP Gram Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव अपने चरम पर है और अनोखे रंग लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. जौनपुर जिले में इस बार चर्चा का विषय बनी हुई है चितौड़ी ग्राम पंचायत. क्योंकि गांव की रहने वाली दीक्षा सिंह ने पंचायत इलेक्शन लड़ने के लिए पर्चा भरा है.

दीक्षा सिंह मॉडल और एक्ट्रेस हैं और अपने हॉट एंड सेक्सी लुक्स की वजह से मशहूर हैं, दीक्षा सिंह जौनपुर के बक्सा विकास खंड में आने वाले चितौड़ी गांव दीक्षा सिंह पंचायत चुनाव लड़ रही हैं.

दीक्षा सिंह ने UP Gram Panchayat Chunav को किया हॉट

मीडिया में दीक्षा सिंह के बारे में खूब खबरें छप रही हैं. उनके ग्लैमरस अंदाज के आगे गांव की रौनक भी फीकी लगने लगी है. दीक्षा सिंह मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह 2015 में फेमिना मिस इंडिया की रनर अप रह चुकी हैं. इस एक्ट्रेस के चुनाव मैदान में उतरने से पूरा माहौल ग्लैमरस हो गया है. उनके आगे-पीछे युवाओं की खूब भीड़ जम रही हैं.

जौनपुर UP Gram Panchayat Chunav में दीक्षा सिंह का जलवा

दीक्षा सिंह ने UP Gram Panchayat Chunav लड़ने के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इस सीट पर 15 अप्रैल को वोट पड़ेंगे, जबकि 2 मई को नतीजे आयेंगे. दीक्षा सिंह का कहना है कि वह चुनाव जीतती हैं तो इलाके का खूब विकास कराएंगी. दीक्षा सिंह गाँव में घूम कर चुनाव प्रचार कर रह रही हैं. लोगों से वोट मांग रही हैं. वह कभी खेतों में नज़र आती हैं तो कभी बाइक पर दिखती हैं.

दीक्षा सिंह जौनपुर की ही रहने वाली हैं. उनके पिता जितेन्द्र सिंह जौनपुर में रहते हैं और पॉलिटिक्स में हैं. जौनपुर की बक्सा विकासखंड के वार्ड नम्बर 26 की जिला पंचायत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई.

दीक्षा सिंह के पिता जितेन्द्र सिंह के UP Gram Panchayat Chunav लड़ने की योजना बना रहे थे लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया. और इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी जो की मॉडल और एक्ट्रेस हैं उन्हें मैदान में उतार दिया.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version