UP Panchayat Chunav: प्रधानी लड़ने वाले लोगों के लिए अहम खबर, नामांकन की पूरी जानकारी

0

UP Panchayat Chunav 2021: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर लखनऊ (Lucknow) सहित प्रदेश के सभी जिलों में आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है.

UP Panchayat Chunav 2021: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर लखनऊ (Lucknow) सहित प्रदेश के सभी जिलों में आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है. लखनऊ में 7 और 8 अप्रैल को नामांकन होना है. यहां ग्राम प्रधान और बीडीसी नामांकन के लिए ब्लॉक से संपर्क करना होगा, जिला पंचायत का नामांकन जिला मुख्यालय पर होगा.

UP Panchayat Chunav का नामांकन

सभी चार चरण के 75 जिलों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है. इसी क्रम में लखनऊ (Lucknow) में भी नामांकन पत्रों की बिक्री आज से शुरू हो गई है. लखनऊ में 7 और 8 अप्रैल को नामांकन होना है. 19 अप्रैल को लखनऊ में वोट डाले जाएंगे. यहां ग्राम प्रधान और बीडीसी नामांकन के लिए ब्लॉक से संपर्क करना होगा, जबकि जिला पंचायत का नामांकन जिला मुख्यालय पर होगा.

UP Panchayat Chunav का पहला चरण

पहले चरण में पहले चरण मे सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में 15 अप्रैल को मतदान होगा. 3 और 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 7 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसी दिन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन किया जाएगा.

दूसरा चरण

दूसरे चरण में 7-8 अप्रैल को नामांकन होगा. 19 अप्रैल को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिलों में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी.

तीसरा चरण

तीसरे चरण में कुल 20 जिलों में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया शामिल हैं. यहां 13 से 15 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद 16 और 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 18 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसी दिन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को परिणाम आ जाएंगे.

चौथा चरण

चौथे और आखिरी चरण में यूपी के 17 जिलों में 29 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर सहित पूर्वी यूपी के अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले शामिल हैं. यहां 17 और 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल किए जाएंगे.

पहला चरण (First Phase) का नामांकन

  • पहले चरण के लिए नामांकन की तिथि 3 अप्रैल

  • नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 अप्रैल
  • उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 7 अप्रैल
  • प्रतीक आवंटन की तिथि 7 अप्रैल
  • मतदान की तिथि 15 अप्रैल
  • मतगणना की तिथि 2 मई

दूसरा चरण (Second Phase)

  • नामांकन की तिथि 7 अप्रैल
  • नामांकन पत्रों की समीक्षा 9 अप्रैल
  • उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 11 अप्रैल
  • प्रतीक आवंटन की तिथि 11 अप्रैल
  • मतदान की तिथि 19 अप्रैल
  • मतगणना की तिथि 2 मई

पंचायत चुनाव- तीसरा चरण

  • नामांकन तिथि- 13 से 15 अप्रैल
  • नामांकन समीक्षा- 16, 17 अप्रैल
  • नामांकन वापसी- 18 अप्रैल
  • प्रतीक आवंटन- 18 अप्रैल
  • मतदान- 26 अप्रैल
  • मतगणना- 2 मई

यूपी पंचायत चुनाव चौथा चरण

  • नामांकन तिथि- 17 और 18 अप्रैल
  • नामांकन समीक्षा- 19-20 अप्रैल
  • नामांकन वापसी- 21 अप्रैल
  • प्रतीक आवंटन- 21 अप्रैल
  • मतदान- 29 अप्रैल
  • मतगणना- 2 मई

UP Panchayat Chunav से जुड़ी एक और बात

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सभी चरणों के नामांकन तय तारीखों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. सभी चरणों की मतगणना एक साथ 2 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और खत्म होने तक चलेगी। चुनाव में 12.39 करोड़ वोटर हिस्सा लेंगे, इनमें 53% पुरुष और 47% महिलाएं हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *