Site icon Rajniti.Online

अखिलेश यादव का इलेक्शन प्लान, ऐसे शुरू होगा अभियान?

अखिलेश यादव का इलेक्शन प्लान तैयार हो गया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए वो नई रणनीति के साथ मैदान में उतर रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सपा की तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगे अखिलेश का यह मास्टर स्टॉक हो सकता है.

अखिलेश यादव 2022 में योगी आदित्यनाथ को सत्ता से हटाकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए नई प्लानिंग के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. अखिलेश यादव जिला और बूथ इकाइयों पर मौजूद निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए खुद बागडोर संभाल रहे हैं. पर इसकी शुरुआत होगी बुंदेलखंड से…बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए और 2022 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अखिलेश यादव खुद हर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे.

अखिलेश यादव का बुंदेलखंड दौरा

सपाइयों को चुनावी मंत्र देने के लिए अखिलेश यादव
झांसी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने वाले हैं. इसमें समाजवादी पार्टी का मंडल स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर दो, तीन व चार मार्च को ओरछा में आयोजित किया जाएगा. शिविर के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. विधानसभा के 2017 में हुए चुनाव में प्रदेश की सत्ता गंवा चुकी समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में है. पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सीधे तौर पर कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं.

अखिलेश यादव का हर कार्यकर्ता तक पहुंच बनाने का प्लान

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यह समझ गए हैं कि अगर वह पार्टी के हर कार्यकर्ता तक अपनी पहुंच नहीं बनाते हैं तो 2022 में चुनाव जीतना संभव नहीं है. इसीलिए अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने का प्लान तैयार किया है. इसमें खासतौर पर आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होती है. साथ ही, कार्यकर्ताओं को भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों की नीतियों से अवगत कराया जाता है और सपा की चुनावी योजनाएं साझा की जाती हैं.

कहां होगा सपा का प्रशिक्षण शिविर?

झांसी मंडल के कार्यकर्ता शिविर का आयोजन दो से चार मार्च तक ओरछा में होगा. ओरछा क्लब एवं रिसोर्ट में होने वाले इस आयोजन में झांसी, ललितपुर और जालौन की नौ विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रत्येक विधानसभा के 100 कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने बताया कि ‘शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शिविर में आएंगे और सीधे तौर पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है’

https://youtu.be/yfyf8AMwKKs

अखिलेश यादव का प्लान है कि वह कार्यकर्ताओं को यह समझा सकें 2022 में अगर चुनाव जीतना है तो जमीन पर उतर कर काम करना होगा. बुंदेलखंड के लिए समाजवादी पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए पार्टी अध्यक्ष इस बार कोई भी मौका गवाना नहीं चाहते. इसीलिए उन्होंने खुद जमीन पर उतर कर कार्यकर्ताओं से बात करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version