Site icon Rajniti.Online

IPL 2021 Auction की पूरी डिटेल्स, कौन कितने में बिका…कब कहां होगें मैच?

IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन (IPL 2021 Auction) 18 फरवरी को चेन्नई में होगा. बता दें कि पिछले बार खिलाड़ियों का ऑक्शन कोलकाता में आयोजित हुआ था. वहीं, यह पहली बार होगा जब चेन्नई में खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जाना है.

IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन (IPL 2021 Auction) 18 फरवरी को चेन्नई में होगा. बता दें कि पिछले बार खिलाड़ियों का ऑक्शन कोलकाता में आयोजित हुआ था. वहीं, यह पहली बार होगा जब चेन्नई में खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जाना है. पिछले साल से पहले हर बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बैंगलोर में की जाती थी. बता दें कि इस बार के ऑक्शन के लिए दुनिया भर के कुल 1097 खिलाडि़यों ने अपना पंजीकरण कराया था लेकिन बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों में से 292 खिलाड़िय़ों को ऑक्शन के लिए शार्ट लिस्ट किया है.. जिसमें वेस्टइंडीज के 56, आस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं.

अहम खिलाड़ियों को किया गया है रिलीज


आस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी जैसे स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को 20 जनवरी को उनकी टीमों राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था. जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने बाहर किया उनमें क्रिस मौरिस, हरभजन सिंह और आरोन फिंच भी शामिल हैं. कुल 139 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाये रखा जबकि 57 खिलाड़ियों को बाहर किया गया. विदेशों के जिन 283 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है उनकी देश के अनुसार संख्या इस प्रकार है : अफगानिस्तान (30), आस्ट्रेलिया (42), बांग्लादेश (5), इंग्लैंड (21), आयरलैंड (2), नेपाल (8), नीदरलैंड (1), न्यूजीलैंड (29), स्कॉटलैंड (7), दक्षिण अफ्रीका (38), श्रीलंका (31), यूएई (9), अमेरिका (2), वेस्टइंडीज (56) तथा जिम्बाब्वे (2).

ऑक्शन में इन टीमों के पास हैं इतने रूपये


किंग्स इलेवन पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगा. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (35.90 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (34.85 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपरकिंग्स (22.90 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियन्स (15.35 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (12.9 करोड़ रुपये) तथा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (दोनों 10.75 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.

IPL 2021 ऑक्शन समय 

लाइव टेलीकास्ट 

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 

  1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने लसिथ मलिंगा को रिलीज कर दिया है. मलिंका अलावा नाथन कुल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, शेरफेन रदरफोर्ड, मिचेल मैक्लेनघन, प्रिंस बलवंत सिंह, दिग्विजय देशमुख ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया है. रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान और अनमोलप्रीत सिंह
  2. चेन्नई सुपरकिंग्स रिटेन किए हुए खिलाड़ी सीएसके ने सुरेश रैना (11 करोड़), ड्वेन ब्रावो और फाफ डु प्लेसिसि को रिटेन किया है. इसके साथ -साथ  एमएस धोनी, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, और सैम करन. रिलीज कि गए खिलाड़ी मोनू सिंह, हरभजन सिंह, शेन वॉट्सन, मुरली विजय, पीयूष चावला
  3. किंग्स इलेवन पंजाब रिटेन प्लेयर्स: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, इशान पोरेल रिलीज प्लेयर्स: ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, तजिंदर सिंह.
  4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आरसीबी ने क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसुरु उदाना, डेल स्टेन, शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल जैसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है. रिटेन प्लेयर: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे
  5. सनराइजर्स हैदराहबाद रिलीज खिलाड़ी: बिली स्टेनलेक, विराट सिंह, बावनका संदीप, फैबियन एलन और संजय यादव रिटेन: केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शहबाज नदीम, राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल
  6. केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज रिलीज खिलाड़ी: टॉम बेंटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, हैरी गर्नी, एम सिद्धार्थ रिटेन खिलाड़ी: शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, लोकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, सिद्ध कृष्ण, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, निखिल नाइक और राहुल त्रिपाठी
  7. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: स्टीव स्मिथ, ओशेन थॉमस, अंकित राजपूत, आकाश सिंह, टॉम करेन, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनिरुद्ध रिटेन खिलाड़ी संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा
  8. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ी मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, केमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय…रिटेन किए गए खिलाड़ी : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्तजे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स 

(इनपुट भाषा से भी)

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version