चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 317 रनों से जीत लिया है. भारत ने जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 482 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन बनाकर आउट हो गई.
INDvsENG: भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम 134 रन बनाकर ही आउट हो गई थी. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरी पारी में भारत ने अश्विन के शानदार शतक की बदौलत 286 रन बनाए और इंग्लैंड को चेन्नई की घूमती पिच पर 482 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत कोई अच्छी नहीं रही. लॉरेंस 26 और बर्न्स 25 रन बनाकर आउट हुए. लीच अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सिबली ने सिर्फ़ तीन रन बनाए. मोईन अली ने आख़िर में कुछ चौके छक्के लगाए और सर्वाधिक 43 रन बनाए. इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन बनाकर आउट हो गई.
चेन्नई के चेपक में अश्विन और अक्षर का कमाल
इस टेस्ट में भारत के लिए स्टार बनाकर सामने आए हैं आर अश्विन. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में सिर्फ़ 43 रन देकर पाँच विकेट लिए. इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह के 265 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अब स्पिनरों में उनसे आगे सिर्फ़ अनिल कुंबले हैं. गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अश्विन ने भारत की दूसरी पारी में बल्ले से भी कमाल दिखायाइस पारी में अक्षर पटेल ने पाँच विकेट लिए. पहले टेस्ट में उन्होंने ये कमाल किया है. अश्विन को तीन और कुलदीप यादव को दो विकेट मिले.
क्यों खास है दूसरा टेस्ट मैच?
पहला टेस्ट बुरी तरह गँवाने के बाद भारतीय टीम इस मैच में उतरी थी. लेकिन बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले के साथ ही भारत ने इस मैच में पकड़ बनानी शुरू कर दी. कई मैचों में नाकाम रहे रोहित शर्मा ने इस टेस्ट में शतक लगाकर वापसी की. भारत के 329 रनों के स्कोर में रोहित शर्मा का योगदान 161 रनों का था. अजिंक्य रहाणे ने भी पहली पारी में वापसी की और 67 रन बनाए. जबकि ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए और नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से भारत की पहली पारी में मोईन अली ने चार विकेट लिए लेकिन वे काफ़ी महंगे साबित हुए. जबकि स्टोन ने तीन विकेट लिए.
चेन्नई के चेपक में टीम इंडिया के चीतों ने अंग्रेजों को धूल चटा दी. और इस जीत के बाद यह भी साबित हो गया कि भारत की धरती पर उसे हराना कितना मुश्किल है. चिपक की मुश्किल पिच पर चिपक कर बल्लेबाजी करने की कला ने भारतीय टीम को सीरीज में एक-एक की बराबरी पर ला दिया.
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |