MS Dhoni एक्टर संदीप नाहर ने की आत्महत्या, Video में बताया पत्नी ऐसे करती थी प्रताड़ित

0

सुशांत सिंह राजपूत के बाद MS Dhoni फिल्म के एक और एक्टर संदीप नाहर (Sandeep Nahar) बीते सोमवार अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो और ‘सुसाइड नोट’ पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को कथित तौर पर जिम्मेदार ठहराया.

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म ‘एम.एस धोनी’ (MS Dhoni) में उनके दोस्त संदीप नाहर (Sandeep Nahar) बीते सोमवार अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो और ‘सुसाइड नोट’ पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को कथित तौर पर जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में उनके साथ हुई ‘राजनीति’ का भी जिक्र किया.

संदीप नाहर (Sandeep Nahar) का आखिरी फेसबुक पोस्ट

संदीप नाहर (Sandeep Nahar) ने फेसबुक पर नौ मिनट के एक वीडियो के साथ एक ‘सुसाइड नोट’ पोस्ट किया था’. वीडियो में अभिनेता ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ लगातार हो रहे झगड़े से काफी परेशान है और उनकी पत्नी और उनकी सास उन्हें परेशान और ब्लैकमेल कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं बहुत पहले ही आत्महत्या कर चुका होता, लेकिन मैंने कुछ और समय तक इंतजार किया और उम्मीद की कि चीजें बेहतर हो जाएंगी, लेकिन उन्होंने ठीक नहीं होने दिया. मेरे पास अब जाने के लिए कहीं नहीं है. मुझे नहीं पता कि मेरे इस कदम के बाद क्या होगा, लेकिन मैं इस जीवन में नरक से गुजर रहा हूं.”

संदीप नाहर (Sandeep Nahar) ने सुशांत के साथ किया था काम

संदीप नाहर (Sandeep Nahar) ने अपनी पोस्ट में बताया, “मेरा बस एक अनुरोध है कि मेरे जाने के बाद कंचन (उनकी पत्नी) से कुछ न कहें, बल्कि उसका इलाज करवाएं.” पुलिस अधिकारी ने संदीप नाहर के बारे में बात करते हुए कहा कि नाहर ने अपनी मौत से शायद तीन घंटे पहले यह वीडियो बनाया था. अधिकारी ने कहा कि वे नाहर की मौत के कारण और उनकी मौत कैसे हुई, यह समझने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. नाहर द्वारा कथित रूप से लिखे गए ‘सुसाइड नोट’ में उन्होंने बॉलीवुड में हो रही ‘राजनीति’ का भी जिक्र किया, जिसका उन्होंने सामना किया था.’ बता दें कि संदीप नाहर ने अक्षय कुमार की ‘केसरी’ और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी’ में मुख्य भूमिका अदा की थी.

संदीप नाहर (Sandeep Nahar) की आत्महत्या के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नाहर शाम को उपनगरीय गोरेगांव में अपने फ्लैट पर बेहोश पाए गए. उनकी पत्नी कंचन और उनके दोस्त उन्हें एसवीआर अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *