शहीद किसानों पर BJP मंत्री ने दिया ऐसा बयान कि आपका खून खौल जाएगा

0

दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के बारे में सत्ताधारी बीजेपी के विधायक, मंत्री और नेता अनर्गल बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. किसानों को कभी खालिस्तानी तो कभी आतंकवादी कहकर खारिज किया जा रहा है. लेकिन इस बार तो बीजेपी मंत्री ने हद ही पार कर दी.

जब आंखों में शर्म का पानी मर जाता है तब कोई जनप्रतिनिधि इस तरह का बेहूदा बयान देता है. जी हां हरियाणा में बीजेपी मंत्री ने आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को लेकर एक बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. हालांकि इस बीजेपी मंत्री ने बाद में अपने बयान को लेकर माफी मांग ली लेकिन उन्होंने जो बयान दिया उसे सुनकर आपका खून खौल जाएगा. हरियाणा के कृषि मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में कृषि मंत्री जेपी दलाल कह रहे थे कि किसान अपने घरों में होते तब भी मरते.

एक पत्रकार ने उनसे दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान किसानों की मौत को लेकर सवाल पूछा था. इसी के जवाब में दलाल ने कहा कि वे अपने घर पर होते तब भी मरते. हलाँकि बाद में उन्होंने सफ़ाई दी और कहा कि उनके बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया है. द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में छपी एक ख़बर के अनुसार यह वीडियो शनिवार को भिवानी में हुए कार्यक्रम का है.

यह भी पढ़ें:

इसमें केंद्र सरकार के लागू किए गए कृषि क़ानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे 200 किसानों की मौत पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ये घर में होते तो भी मरते. यहां नहीं मर रहे हैं क्या? मेरी बात सुन लो लाख दो लाख में से दो सौ छह महीने में नहीं मरते क्या? कोई हार्ट अटैक हो के मर गया, कोई बुख़ार हो के मर गया.” जब कृषि मंत्री से पूछा गया कि दुर्घटना में दस लोगों के मरने पर प्रधानमंत्री शोक ज़ाहिर करते हैं लेकिन किसानों के मामले में ऐसा नहीं है, तो उन्होंने कहा, “ये हादसे में नहीं मरे न, ये स्वेच्छा से मरे हैं. मरे हुए के प्रति पूरी पूरी संवेदनाएं हैं.”

हालांकि उनके बयान को लेकर विवाद शुरू होने के बाद उन्होंने माफ़ी मांगी और कहा कि सोशल मीडिया पर उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. बाद में बीजेपी मंत्री ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी. लेकिन उनके बयान से ये तो जाहिर होता ही है की बीजेपी किसान को लेकर कितनी संवेदनशील है.

https://youtu.be/yfyf8AMwKKs

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *