Site icon Rajniti.Online

Indian Railways से जुड़ी बहुत बड़ी खबर, IRCTC ने शुरू किया अपना पेमेंट गेटवे

अब रेलगाड़ियों का टिकट सेकेंडों में बुक होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन (IRCTC) ने न सिर्फ अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है बल्कि अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू किया है.

Indian Railways: ये खबर पढ़कर आपका दिन बन जाएगा, क्योंकि अब आपको ट्रेन का टिकट कैंसिल करने के बाद उसके रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि आपके टिकट कैंसिल करते ही खाते में रिफंड का पैसा आ जाएगा. इसके लिए IRCTC ने अपने पेमेंट गेटवे iPay में ऑटो पे (Auto Pay) की सुविधा शुरू कर दी है. IRCTC की इस पहलो को ट्रेन टिकटिंग के इतिहास में एक बड़ा रिफॉर्म माना जा सकता है. क्योंकि जो भी यात्री टिकट कैंसिल करते हैं, उनका पैसा कुछ दिनों के लिए फंस जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. IRCTC के iPay गेटवे की कई और खूबियां भी हैं. ऑटो पे की सुविधा से ट्रेन का टिकट भी तेजी से बुक होगा, क्योंकि इससे पेमेंट तेजी से होता है. इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी और उनका काफी समय भी बचेगा. 

अगर आप चाहते हैं कि आपको भी टिकट कैंसिल करते ही तुरंत रिफंड मिल जाए तो, इस सुविधा में, एक आपको अपने UPI बैंक खाते या भुगतान के दूसरे साधनों से डेबिट के लिए सिर्फ एक बार ही इजाजत देनी होगी. फिर वह पेमेंट इंस्ट्रूमेंट आगे के ट्रांजैक्शन के लिए ऑथराइज्ड हो जाएगा. जब भी आप टिकट कैंसिल करेंगे रिफंड तुरंत आपके खाते में डेबिट हो जाएगा. अबतक अगर यात्री ट्रेन का टिकट बुक करता है और उसे कंफर्म टिकट नहीं मिला या किसी और वजह से टिकट कैंसिल करता है तो रिफंड का पैसा आने में 1-2 लगते थे, क्योंकि अबतक IRCTC बैंकों के गेटवे का इस्तेमाल करता था, जिसके चलते पेमेंट में समय लगता है. लेकिन अब IRCTC ने न केवल अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है, साथ ही अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू किया है, जो कि लाइव हो चुका है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version