दुनिया के कई देशों में जहां युवा सेक्स और इश्क मोहब्बत में खासी दिलचस्पी लेते हैं वही एक देश ऐसा भी है जहां के युवा इन सब कामों से कतरा रहे हैं. हालात यह है किस सरकार ने सेक्स के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए योजनाओं पर काम शुरू किया है.
वैसे तो यह कहा जाता है कि इंसान के लिए सेक्स और इश्क जरूरी भी है और उसकी जरूरत भी है लेकिन जापान के युवा इस बात से इत्तफाक नहीं रखते. जापानी युवाओं में डेटिंग को लेकर रुझान घट रहा है. देश के युवाओं में इश्क-मोहब्बत और सेक्स को लेकर रुचि घट रही है. जापानी एसोसिएशन फॉर सेक्स एजुकेशन का हालिया सर्वे कुछ ऐसे ही आंकड़ें पेश करता है. एक शोध के मुताबिक अपने दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. बचा हुआ वक्त वह घूमने-फिरने और शॉपिंग के लिए पार्ट टाइम जॉब करने में बिताते हैं.
हालिया रुझान बताते हैं कि जापानी युवाओं की डेटिंग में रुचि अब घटने लगी है. ये रुझान जापानी एसोसिएशन फॉर सेक्स एजुकेशन द्वारा किए गए पिछले चार दशकों के शोध पर आधारित है. साल 2017 में हुई स्टडी बताती है कि उच्च शिक्षा लेने वाले 28 फीसदी से ज्यादा छात्र और 30 फीसदी से अधिक छात्राएं कभी भी डेट पर नहीं गए. 2005 में लड़कों में यह आंकड़ां 19.9 फीसदी था और लड़कियां में 17.6 फीसदी. 13 हजार छात्रों के साथ बातचीत पर निकाले गए ताजा आंकड़ें बताते हैं कि अब तक संस्था द्वारा जुटाए गए आंकड़ों में यह दर अधिकतम है.
गिरती जन्मदर और तेजी से उम्रदराज होती जनसंख्या से जूझ रहे जापान के लिए ये आंकड़ें एक निराशाजनक संकेत हैं. दरअसल जापान में जन्मदर लगातार घट रही है. साल 2010 में जापान की कुल जनसंख्या अपने उच्च स्तर पर थी. उस वक्त देश की कुल आबादी 12.73 करोड़ थी जो लगातार घट रही है. विश्लेषक मानते हैं कि साल 2065 तक देश की आबादी 10 करोड़ से कम और अगली शताब्दी तक घटकर 8.3 करोड़ हो जाएगी.
जापान के लिए एक सबसे बड़ी चिंता इसकी उम्रदराज होती आबादी भी है. जब देश की करीब एक-तिहाई आबादी 65 वर्ष या इससे अधिक हो जाएगी तो अपनी बुजुर्ग आबादी के लिए जापान को पेंशन, मेडिकल सुविधाएं जुटाने के साथ-साथ कामगारों की कम होती संख्या का सामना करना पड़ेगा.
बदलते दौर में महिलाओं की सोच भी बदली है. आज जापान की महिलाएं करियर को लेकर ज्यादा जागरूक हैं. वे अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध और स्वतंत्र नजर आती हैं. नतीजतन, वे भी देर से शादी करती हैं. 25 की उम्र में शादी करने वाली महिलाएं अपना पहला बच्चा भी 30 या इसके बाद ही प्लान करती हैं. इतना ही नहीं, अब दो-तीन बच्चों की जगह दंपति एक ही बच्चे को तरजीह देते हैं, क्योंकि मां-बाप के सामने घर और काम में बैंलेंस बनाने की चुनौती भी होती है.
जापान की सरकार के लिए युवाओं की सेक्स में घटती दिलचस्पी एक बड़ा सिरदर्द बन गई है. सरकार तरह-तरह के प्रलोभन देकर युवाओं को सेक्स के प्रति आकर्षित कर रही है. कोशिश यह है कि देश के भविष्य को बचाया जा सके. सर्वे में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर भी दिलचस्प बातें सामने आईं हैं. एसोसिएशन ने अपनी स्टडी में देखा कि पिछले चार दशकों में लोगों के बीच होने वाली मुलाकात में बदलाव आया है. पिछले सालों में लोग क्लास में पढ़ाई के दौरान मिलते थे, स्पोर्ट्स क्लब और अन्य कार्यक्रमों में मिलते थे, लेकिन अब यह ट्रेंड बदला है और लोग स्मार्टफोन ऐप के जरिए मिलते हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि इंटरनेट पर मौजूद पोर्नोग्राफी जैसी सामग्री ऐसे युवाओं के दिमाग को प्रभावित कर सकती है जो विपरीत सेक्स के लोगों से बात करने में झिझक महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |