एडिलेड टेस्ट: विराट सेना की भयंकर फजीहत

0

एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन विराट सेना ने भयंकर फजीहत करा दी. भारत की दूसरी पारी महज 36 रनों पर सिमट गई.  हालांकि भारत की ओर से नौ विकेट ही गिरे लेकिन मोहम्मद शमी चोट लगने के चलते आख़िरी बल्लेबाज़ के तौर पर रिटायर हर्ट हो गए.

पहली पारी में लीड लेकर इतरा रही टीम इंडिया दूसरी पारी में बुरी तरह से धराशाई हो गई. भारत की दूसरी पारी महज 36 रनों पर सिमट गई. ये टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में भारत का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले एक पारी में भारत का सबसे कम स्कोर 42 रन था. भारतीय पारी 1974 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स 42 रनों पर सिमट गई थी. यानी 46 साल बाद भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे ख़राब प्रदर्शन से भी ख़राब खेल दिखाया है. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे.  इस लिहाज से देखें तो भारत के सामने एडिलेड टेस्ट जीतने के लिए दूसरी पारी में महज 90 रन बनाने हैं.

कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं क्रॉस कर पाया

भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ दहाई अंकों तक नहीं पहुंच सका. जोस हेजलवुड ने पांच विकेट चटकाए जबकि पैट कमिंस को चार विकेट मिले. वैसे टेस्ट इतिहास में एक पारी सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम है. न्यूज़ीलैंड की टीम मार्च, 1955 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ऑकलैंड टेस्ट में महज 26 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दो बार एक टेस्ट पारी में 30-30 रनों पर सिमटी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका एक बार एक पारी में 35 रन और एक बार एक पारी में 36 रनों पर सिमट चुकी है. लेकिन विराट सेना जिसे पहली पारी के प्रदर्शन के आधार पर यह उम्मीद थी कि वह एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज करेगी उस को करारा झटका लगा है. और यह विराट सेना कब बेहद शर्मनाक प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *