किसानों के ‘भारत बंद’ का आप पर क्या होगा असर?

0

मोदी सरकार के कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ आंदोलनकारी किसानों ने आज 11 बजे से शाम तीन बजे तक भारत बंद बुलाया है. इस दौरान परिवहन सेवा, दफ़्तर और दुकान की सेवा प्रभावित हो सकती है.

Bharat Bandh on Tuesday 8 December: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आज मंगलवार यानी 8 दिसंबर भारत बंद बुलाया है. आज उनके विरोध प्रदर्शन का 13वां दिन है. भारत बंद को कई राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियंस का समर्थन मिल रहा है. 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच नए दौर की बात चीत होगी. इसके पहले 5 दौर की बात चीत में कोई हल नहीं निकल पाया है. भारत बंद के दौरान केंद्र सरकार ने भी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. वहीं किसान नेताओं ने भी भारत बंद के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है. फिलहाल 8 दिसंबर को आम आदमी को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि आज किन सेवाओं पर असर रहेगा.

पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में असर ज़्यादा 

पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में इसका असर ज़्यादा देखने को मिल सकता है. दिल्ली और हरियाणा में सुरक्षाबलों ने भारी तैयारी की है. दोनों जगहों पर पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर कई परामर्श जारी किए हैं. किसानों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील की है और ज़रूरी सेवाओं को जारी रखने की भी बात कही है. बैंक यूनियनों का कहना है कि वो किसानों के साथ खड़े हैं लेकिन वे इस बंद शामिल नहीं होंगे. हालांकि वो ड्यूटी के दौरान ब्लैक बैज़ लगाएंगे. व्यावसायिक परिवहन और ट्रक यूनियन भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं.

क्या रहेगा बंद, किसे छूट

  1. भारत बंद के दौरान दुकानें और कारोबार बंद रहेंगे.
  2. एंबुलेंस, दमकल एवं आपात सुविधाओं को किसान नेताओं ने बंद से छूट देने का एलान किया है.
  3. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित कई राज्यों में सभी मंडियां बंद रहेंगी. यहां तक कि दूध, फल और सब्जी पर भी रोक रहेगी.
  4. दिल्‍ली स्थित एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर सब्जी मंडी ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. दिल्ली में आजादपुर मंडी समेत सभी मंडियों के व्यापारियों ने व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है.
  5. वहीं इस बंद के दौरान पहले से तय शादी के कार्यक्रमों को जारी रखने की छूट दी गई है. कई टैक्सी यूनियंस भी भारत बंद का समर्थन कर रही हैं.
  6. कई बैंकिंग यूनियनों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन की वजह से 8 दिसंबर को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं.
  7. पंजाब और हरियाणा में पहले से बुक की गई शादियों और बैंक्वेट को छोड़कर सभी होटल, रिसॉर्ट्स और बार 8 दिसंबर को बंद रह सकते हैं.
  8. दिल्ली बार काउंसिल ने भी किसानों के बंद का समर्थन किया है. 8 दिसंबर को दिल्ली की अदालतों में वकील प्रदर्शन करेंगे.
  9. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली ने कहा है कि 8 दिसंबर को देश भर में बाजार एवं ट्रांसपोर्ट खुले रहेंगे.

24 राजनीतिक पार्टियों का ‘भारत बंद’ को समर्थन

किसानों की माँगों को सही ठहराते हुए कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों समेत क्षेत्रीय स्तर पर मज़बूत – डीएमके, टीआरएस, सपा, बसपा, आरजेडी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, आप, जेएमएम और गुपकर गठबंधन ने ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है. सोमवार शाम को, प्रेस से बात करते हुए किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के अध्यक्ष दर्शन पाल सिंह ने कहा, “हम सभी राजनीतिक दलों का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारी माँगों का समर्थन किया, उन्हें सही माना. पर हम उनसे अपील करेंगे कि मंगलवार को जब वो ‘भारत बंद’ के समर्थन में आयें, तो अपने झंडे-बैनर घर छोड़कर आयें, और सिर्फ़ किसानों का साथ दें.” इस बीच, गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिये हैं कि वो मंगलवार होने वाले भारत बंद के दौरान शांति और संयम बनाये रखें. साथ ही प्रयास करें कि लोग कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करें.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *