Site icon Rajniti.Online

बिहार एग्ज़िट पोल : तेजस्वी यादव के सामने सब फेल, इस हथकंडे से हारे PM मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान सात सितंबर से शुरू हुआ था और क़रीब दो महीने बाद पाँच नवंबर तक चला. महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही सबसे बड़ा चेहरा साबित हुए. उन्होंने अकेले 251 से भी ज़्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित किया. और नतीजा ये रहा कि सभी एग्ज़िट पोल में वो PM मोदी पर भारी पड़ रहे हैं.

एग्ज़िट पोल में बिहार में किसकी बहार?

  1. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के अनुसार एनडीए को 104-128 सीटें और महागठबंधन को 108-131 सीटें आ सकती हैं. इस एग्ज़िट पोल के अनुसार एलजेपी 1-3 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
  2. रिपब्लिक-जन की बात के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़, एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138 और एलजेपी को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
  3. टीवी-9 भारतवर्ष ने अनुमान लगाया है कि एनडीए को 110-120, महागठबंधन को 115-125 और एलजेपी को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.
  4. टाइम्स नाउ-सी वोटर ने एनडीए को 116 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इस एग्ज़िट पोल में  महागठबंधन को 120 सीटें और एलजेपी को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

विधानसभा में बहुमत के लिए चाहिए 122

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिनों में अलग-अलग स्थानों पर 12 जनसभाएँ कीं. लेकिन तेजस्वी यादव ही सबसे बड़ा चेहरा साबित हुए. उन्होने अकेले 251 से भी ज़्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित किया. असली नतीजे तो 10 नवंबर को आऐंगे लेकिन एग्ज़िट पोल काफी कुछ बयां कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version