गांववाले करें पंचायत में सफाई, ग्राम प्रधान करें सिर्फ ‘कमाई’

0

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को आगे बढ़ाते हुए यहां के ग्रामीण युवाओं ने अपने गांव को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है.

अमेठी : जनपद के मुसाफिरखाना विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा रसूलाबाद के युवाओं ने समाजसेवा की एक मिसाल पेश की है. प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को आगे बढ़ाते हुए यहां के ग्रामीण युवाओं ने अपने गांव को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है. बीते कई दिनों से जीशान अहमद की अगुवाई में युवाओं की टीम गांव के एक-एक इलाके में जाकर साफ-सफाई कर हैं और ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. सफाई अभियान चलाकर इन युवाओं ने जिम्मेदारों को करारा जवाब दिया है और ये संदेश दिया कि सफाई खुद के खर्च से भी कराई जा सकती है. जिससे गाँव में गन्दगी न हो और गन्दगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है.

गांव वाले खुद कर रहे सफाई

समाज सेवी जीशान अहमद ने बताया कि गाँव में ग्राम प्रधान सफाई अभियान से कोसो दूर हैं. गांव में गन्दगी की वजह से डेंगू जैसी बीमारी फैल रही है. जिसके चलते डेंगू की चपेट में आने से बीते दिनों लोगों की मौत भी हुई है. उन्होंने बताया कि हम लोग पूरी ग्रामसभा में खुद जाकर नालियों की सफाई कर दवाइयों का छिड़काव भी करा रहे हैं. इसके जरिए हम लोग ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं ताकि वे अपने घर और आसपास साफ सफाई रखें. इस कार्य का मुख्य उद्देश्य पूरी ग्रामसभा को स्वच्छ बनाने का है. इतना ही नहीं, ये युवा लोगों को खुले में शौच ना जाने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं.

महिलाओं ने उठाया जागरूकता का बीड़ा

इतना ही नहीं, इस अभियान में गाँव की महिलाएं भी इन युवाओं का भरपूर सहयोग कर रही हैं. इस अभियान में मुख्य रूप से मो. हाशिम इदरिसी, अखलाख, कमरुद्दीन खान, देवनरायन, आजाद अहमद, मो. साजिद खान, आफताब खान, राकेश, हरकेश बीडीसी, कशीर खान, सहबाज, बुधई आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *