Site icon Rajniti.Online

टॉयलेट के टाइल्स पर राजनीति गरमाई, रेलवे को देनी पड़ी सफाई

गोरखपुर के रेलवे हॉस्पिटल की टॉयलेट में लगे टाइल्स विवाद की वजह बने हैं. समाजवादी पार्टी की गोरखपुर काई के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर जाकर हंगामा किया है और कहा है टाइल्स अगर नहीं बदले गए तो विरोध और तेज होगा.

गोरखपुर की रेलवे हॉस्पिटल की टॉयलेट में जो टाइल्स लगाए गए हैं उनका रंग लाल और हरा है. यही रंग समाजवादी पार्टी के झंडे का भी है. टॉयलेट में जिस तरह से टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है वह तरीका विरोध की वजह बन गया है. समाजवादी पार्टी ने झंडे के रंग के टाइल्स लगाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर रेलवे ने टाइल्स नहीं बदली तो विरोध और तेज होगा.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होकर रेलवे से अपील की है कि जो भी इस काम के लिए जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. गोरखपुर के ललित नारायण मिश्रा रेलवे हॉस्पिटल में यह विवादित टाइल्स लगाई गई है. हालांकि रेलवे ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि काफी वक्त से रेलवे साफ-सफाई की वजह से इस तरह की टाइल्स का इस्तेमाल करता आया है यह कोई नई बात नहीं है.

रेलवे की हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे

रेलवे की सफाई के बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार इस मुद्दे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल का विरोध कर रहे हैं और उनसे जवाब मांग रहे हैं. समाजवादी पार्टी के गोरखपुर जिला अध्यक्ष राम नगीना साहनी ने कहा है तीन टाइल्स का इस्तेमाल दो-तीन महीने पहले बनी टॉयलेट्स में किया गया था. लेकिन उनकी निगाह अभी पड़ी है. उन्होंने कहा पार्टी के झंडे की इस तरह की बेज्जती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version