बिहार चुनाव: जब पीएम मोदी के लिए पसीज गया राहुल गांधी का दिल!

0

मौका था बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का. सामने नारे लगाती हुई भीड़ खड़ी थी और राहुल गांधी ने ऐसी बात कह दी जिसकी उम्मीद शायद भीड़ में मौजूद लोगों में से किसी को नहीं थी. राहुल गांधी ने कहा ‘दशहरे पर किसानों ने पीएम मोदी का पुतला फूंका बुरा लगा.’

बिहार विधानसभा चुनाव में नतीजे तो 10 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले चुनावी रैलियों में नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर में महागठबंधन के लिए प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा वैसे तो मोदी सरकार किसान विरोधी है लेकिन दशहरे पर जब किसानों ने रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला फूंका तो बुरा लगा. आपको बता दें मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान बिलों का विरोध करते हुए किसानों ने दशहरे पर रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला फूंका था.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर वादा पूरा ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ‘साल 2014 में जब पीएम मोदी यहाँ आये थे तो उन्होंने कहा था कि ये गन्ने का इलाक़ा है, चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा तो यहाँ की चीनी चाय में मिलाकर पिऊंगा. चाय पी क्या आपके साथ?’ चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘दशहरे पर रावण का नहीं, बल्कि पीएम मोदी का पुतला जलाया गया, मुझे दुख हुआ. आमतौर पर दशहरे के दिन रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले फूंके जाते हैं, लेकिन पंजाब के किसानों ने इस बार नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडानी का पुतला जलाया. ऐसा पूरे पंजाब में देखने को मिला. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि किसान मोदी से नाराज़ हैं.’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘बिहार के युवाओं को बताया जाता है कि सपने देखो, रोज़गार देखो, लेकिन रोज़गार बिहार में नहीं मिलेगा, यह बेंगलुरु और हरियाणा में मिलेगा. ये मत सोचिए कि बिहार के किसान और युवा में कोई कमी है, असल कमी नीतीश कुमार और पीएम मोदी में है. वे सच नहीं बताते हैं, वे केवल झूठ बोलते हैं. नरेंद्र मोदी जी ने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उल्टा नौकरी से निकाल दिया.’ आपको बता दें इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को उम्मीद है कि वह बिहार की सत्ता में आएंगे. लिहाजा राहुल गांधी इस बार कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते.

ये भी पढें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *