कोविड-19 की वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक वॉलिंटियर की मौत
कोरोना महामारी से दुनिया को बचाने के लिए इसकी वैक्सीन बनाने का काम जोरों से चल रहा है. लेकिन ब्राजील में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि कोविड-19 के वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के दौरान एक वॉलंटियर की मौत हो गई है लेकिन इसके बावजूद ट्रायल जारी रहेंगे.
रियो डी जेनिरो के रहने वाले एक 28 साल के युवा ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान अपनी जान गवा दी. उनकी मौत कोविड-19 के कारण हुए कॉम्लिकेशन्स की वजह से हुई है. आपको बता दें कि ब्राजील में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल के लिए छह शहरों से 8000 युवाओं को चयनित किया गया है. इन वॉलिंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ऑक्सफोर्ड ने आकलन के बाद टेस्टिंग जारी रखने की बात की है और एक बयान जारी कर कहा है, “क्लिनिकल ट्रायल की सुरक्षा को लेकर कोई चिंताएं नहीं हैं.”
ब्राज़ील में ऑक्सफोर्ड की बनाई कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है जिसका एस्ट्राज़ेनिका बड़े पैमाने पर उत्पादन करने वाली है. वालंटियर की मौत पर अभी तक एस्ट्राज़ेनिका ने कोई भी टिप्पणी नहीं दी है. ब्राज़ील में हो रहे तीसरे चरण के इन क्लिनिकल ट्रायल्स का संचालन कर रही साओ पालो की फेडेरल यूनिवर्सिटी का कहना है कि इस संबंध में एक स्वतंत्र समीक्षा समिति ने भी ट्रायल जारी रखने का सुझाव दिया है. ब्राज़ील के बूटानटान इंस्टीट्यूट में इस वक्त चीनी कंपनी साइनोवैक बायोटेक कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन का टेस्ट भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |