IPL 2020: अचानक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दहाड़ने कैसे लगी?

0

कुछ दिनों पहले तक आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम हाशिए पर पड़ी हुई थी. उसके फैंस उसकी नाकामी से परेशान थे. टीम के कप्तान केएल राहुल का आत्मविश्वास भी डगमगा रहा था. लेकिन लगातार तीन मैच जीतकर पंजाब एक बार फिर से दहाड़ने लगी है.

छह दिन में तीन मैच और तीनों में ही जीत. यही है आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की कहानी. पंजाब ने जीत की हैट्रिक लगाकर बाकी टीमों को आगाह कर दिया है की उसे कमजोर समझने की भूल कतई ना करें. टीम में क्रिस गेल की वापसी के बाद केएल राहुल की सेना पूरे रुतबे के साथ खेल रही है. सभी बल्लेबाज फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है यह टीम मैदान में चैंपियंस की तरह उतरती है. केएल राहुल की टीम ने जिन तीन टीमों को हराया है उनका भी अच्छा खासा रतवा है.

पंजाब ने किन को हराया?

  1. विराट कोहली की कप्तानी वाली ये टीम आईपीएल-13 की प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. 15 अक्तूबर को पंजाब ने इस टीम को आठ विकेट से धूल चटाई.
  2. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली ये टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूदगी, इसके दमखम और दबदबे को जाहिर करती है लेकिन, पंजाब ने रविवार 18 अक्तूबर को दो-दो सुपर ओवर तक खिंचे मैच में इसके हाथ से दो प्वाइंट छीन ही लिए.
  3. रिकी पोटिंग से गुरुमंत्र लेकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर बैठी ये टीम टूर्नामेंट में कई बार अपराजेय सी नज़र आई है. लेकिन मंगलवार को पंजाब ने इसे भी पस्त कर दिया. वो भी छह गेंद बाकी रहते और पांच विकेट के अंतर से. और फिर ने टीम ने ऑफ़िशिलय ट्विटर हैंडल से पूरे गुमान में इसका एलान भी किया.

कब अहम सवाल यह है कि लगातार हारने के बाद पंजाब ने ऐसा क्या किया जिसकी बदौलत वह लगातार जीतने लगे हैं. तो इसका एक जवाब तो यह हो सकता है की टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. बैंगलोर के ख़िलाफ़ आठवें मैच से टीम ने कुछ बदलाव किए. खिलाड़ियों में भी और प्लान में भी. इससे सितारों की चाल और मैच के नतीजे बदलने लगे. लगातार बैंच पर बैठे अनुभवी क्रिस गेल को बैंगलोर के ख़िलाफ़ आजमाया गया. इस फ़ैसले ने बड़ा फर्क डाला.

बैंगलोर के ख़िलाफ़ गेल ने तय किया कि ओपनरों की मेहनत बेकार न जाए. जीत दिलाने वाले रन भले ही गेल के बल्ले से न निकले हों लेकिन हाफ़ सेंचुरी जमाकर उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. मुंबई के ख़िलाफ़ उनकी पारी छोटी रही लेकिन दूसरे सुपर ओवर में पहली ही गेंद पर छक्का जमाकर उन्होंने विरोधी टीम को दबाव में ला दिया. दिल्ली के ख़िलाफ़ गेल ने सिर्फ 13 गेंदों में 29 रन बना दिए. उन्होंने तुषार देशपांडे के एक ही ओवर में तीन चौके और दो छक्के जमाए.

मोहम्मद शमी ट्रंप कार्ड साबित हुए

पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का रुतबा हमेशा से ऊंचा रहा है. पिछले 3 मैचों में उन्होंने यह बात साबित भी की है. बैंगलोर के ख़िलाफ़ पंजाब ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को रोकने का प्लान बनाया और उसे कामयाब शमी ने ही किया. दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों के विकेट शमी ने लिए. मुंबई के ख़िलाफ़ मैच में शमी ने पहले सुपर ओवर में गेंदबाज़ी की और मुंबई के बल्लेबाज़ों को सिर्फ़ पांच रन बनाने दिए. दिल्ली के ख़िलाफ़ भी वो बेजोड़ नज़र आए. शमी किफ़ायती भी रहे और दो विकेट लेने में कामयाब भी रहे.

पूरन का प्रहार और कुंबले की कोचिंग

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पूरन की बल्लेबाज़ी वरदान बन गई है. बैंगलोर के ख़िलाफ़ आखिरी ओवर में जब मैच फंसा-फंसा दिखने लगा तो पूरन ने छक्का लगाकर जीत पक्की की. मुंबई के ख़िलाफ़ 24 रन की उपयोगी पारी खेली और मंगलवार के मैच में जब टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज़ों के विकेट लेकर दिल्ली की टीम हावी दिखने लगी तो पूरन ने 28 गेंद पर 53 रन बनाकर पलड़ा पंजाब के हक़ में झुका दिया. वहीं दूसरी तरफ पंजाब की टीम पर अनिल कुंबले की कोचिंग का भी असर हुआ है. कोच अनिल कुंबले. अपने दौर के चैंपियन गेंदबाज़ कुंबले से मिले टिप्स की बदौलत पंजाब की कमजोर कड़ी कही जा रही गेंदबाज़ी बेहतर दिखने लगी है. सात मैचों में से छह में हार झेलने के बाद टीम और खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा बनाए रखना भी कोच का ही कमाल है.

और आखिर में बात केएल राहुल की कप्तानी और मयंक अग्रवाल के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी का कमाल. जी हां केएल राहुल ने पंजाब के लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं और मैदान पर उनकी कप्तानी की झलक भी शानदार रही है. केएल राहुल के ओपनिंग जोड़ीदार मयंक अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम को फर्श से अर्श पर ले जाने के लिए बेजोड़ बल्लेबाजी की है. और अगर पंजाब की टीम आगे के मुकाबलों में अपनी धार बरकरार रख पाती है तो वह इतिहास लिख सकती है.

https://youtu.be/2OPST1nouO8

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *