NEET 2020: ओडिशा के शोएब आफ़ताब और उत्तर प्रदेश की आकाँक्षा सिंह ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए

0

नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. और यह परिणाम हर बार से थोड़ा अलग हैं. थोड़ा क्या यह कहें कि काफी अलग है. इस बार 2 प्रतिभागियों ने 100 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं. एक प्रतिभागी लड़का है और एक लड़की. इतना ही नहीं दोनों टॉपर के धर्म भी अलग हैं. यानी इस बार नीट की परिणाम भारत की विविधता का प्रमाण दे रहे हैं.

मेडिकल की पढ़ाई के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. ओडिशा के शोएब आफ़ताब और उत्तर प्रदेश की आकाँक्षा सिंह को इस प्रतियोगी परीक्षा में 100 फ़ीसदी (पूरे 720) नंबर मिले हैं. शोएब को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की टाई-ब्रेकर पॉलिसी के तहत परीक्षा का टॉपर घोषित किया गया है. ये पहली बार है जब नीट की परीक्षा में छात्रों ने 100 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं. शोएब ने कहा,

“कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा बार-बार टल रही थी इसलिए मैं बहुत दबाव में था. लेकिन मैंने ख़ुद को शांत रखने और अपने वक़्त का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश की.”

इस साल कोरोना संकट के बीच 13 सितंबर को 14.37 लाख से ज़्यादा छात्र नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, दिल्ली और चंडीगढ़ से सबसे ज़्यादा छात्र (75% से ऊपर) परीक्षा में कामयाब हुए. इस मामले में दूसरे नंबर पर हरियाणा राज्य रहा. ये पहली बार है जब एम्स जैसे नामी संस्थान में दाख़िला भी नीट के रिजल्ट के आधार पर ही होगा.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *