IPL 2020: फाइनल में क्यों हार गई दिल्ली कैपिटल्स?

0

आईपीएल का पूरा सीजन अच्छा खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार गई. इसके साथ ही दिल्ली का पहला खिताब जीतने का सपना भी टूट गया.

आईपीएल में एक अदद ख़िताब के लिए तरस रही दिल्ली कैपिटल्स क्या इस बार कोई करिश्मा कर सकती है? क्या इस बार दिल्ली कैपिटल्स चैंपियन बन सकती है? यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि सीजन में कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने कई शानदार मैच जीते हैं. वह आठ मैच में छह जीत और दो हार के साथ-साथ 12 अंको के साथ अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर भी पहुँच गई है.

दिल्ली शानदार खेल रही है तो इसका श्रेय खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ़ को भी जाता है. कैपिटल्स की टीम में मोहम्मद कैफ़ के अलावा विजय दहिया भी कोचिंग स्टाफ़ में हैं. दिल्ली साल 2018 में सबसे निचले आठवें पायदान पर थी लेकिन पिछले साल वह तीसरे स्थान पर रही. अब अंतिम चार में पहुँचने से वह बहुत अधिक दूर नहीं है. 16 का चमत्कारिक अंक छूने से वह केवल दो क़दम यानि दो जीत दूर है.

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

शिखर धवन और श्रेयस शानदार खेल रहे हैं और गेंदबाजी में दिल्ली की टीम में कैगिसो रबाडा भी रफ़्तार के सौदागर हैं और उन्होंने अभी तक मैच में सबसे अधिक 18 विकेट भी अपने नाम किए हैं उनका बख़ूबी साथ निभाया एनरिक नोर्किये. एक टीम के रूप में दिल्ली बेहद मज़बूत साबित हुई है. लेकिन अभी यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस सीजन के आखिरी बचे मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कितना प्रभावी प्रदर्शन करती है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *