कातिल भांजी जिसने अपने बेटे के साथ मिलकर मामा को मौत के घाट उतार दिया

0

अमेठी की गौरीगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या में शामिल अभियुक्त को 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। बीते 7 अक्टूबर को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये सनसनी खेज हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक बुजुर्ग की भांजी ने अपने बेटे के साथ मिलकर की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से हत्या में इस्तेमाल एक बांका, मृतक का मोबाइल और घटना के समय अभियुक्त ने जो कपड़े पहने हुए थे, खून से सने वो कपड़े बरामद हुए। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

जमीन जायदाद के लिए ली जान

पूछताछ में अभियुक्त पीरेश श्रीवास्तव ने बताया कि मैं और मेरी मां साधना श्रीवास्तव ने मिलकर मां के मामा मृतक श्रीकृष्ण उर्फ किशन की हत्या 7 अक्टूबर की रात में कर दिया क्योंकि मां के मामा श्रीकृष्ण अपनी जमीन व बैंक में जमा पैसे हम लोगों को ना देकर जनपद रामपुर निवासी रामगोपाल को देना चाहते थे। इतना ही नहीं, सहारा के एकाउंट में 2 लाख रुपये साल 2014 से जमा थे जिसका नामिनी पीरेश उर्फ गुंजन था। जो अब लगभग 4 लाख 30 हजार रुपये हो गए हैं। मृतक उन रुपयों को भी रामगोपाल को ही देना चाहता था। इस रंजिश के कारण मैं और मेरी मां द्वारा श्रीकृष्ण की हत्या कर दी गई। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

बता दें कि बुजुर्ग की हत्या के बाद 8 अक्टूबर को मृतक की भांजी साधना देवी पत्नी सुरेश कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम महिमापुर सरायभागमानी ने थाने में लिखित तहरीर दी कि हत्या की दिन मैं घर के बरामदे में सो रही थी और बगल की चारपाई पर मेरे मामा श्रीकृष्ण पुत्र दौलत सो रहे थे। जमीन व सम्पत्ति के लालच में रामजी व उसके साथी ने रात में बांके से मेरे मामा की हत्या कर डाली। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। पुलिसिया छानबीन में पता चला कि पैसों के लालच में मृतक की भांजी ने खुद अपने बेटे के साथ मिलकर अपने मामा को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *