‘यूपी में दिन की शुरुआत चाय से नहीं अपराध के साथ होती है’

0

हाथरस कांड के बाद पूरे देश में राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस एमएलएसी दीपक सिंह ने भी योगी सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि पूरे देश में दिन की शुरुआत चाय से होती है लेकिन उत्तर प्रदेश में दिन की शुरुआत अपराध के साथ होती है।

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह लगातार सरकार की कार्यशैली व प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज उत्तर प्रदेश में चाय पीते-पीते दो दर्जन से अधिक हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनायें दिखी हैं वो उत्तर प्रदेश के लोगों को डराती हैं। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थापना समाप्त हो चुकी है।

यहां कानून का नहीं बल्कि गुंडों बदमाशों का राज हो चुका है, ये सीसीटीवी फुटेज में घटते अपराध दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अपराधों की सूची इसी तरह से रोज जारी करेगी और प्रदेश सरकार से सड़क से लेकर संसद तक सवाल पूछेगी।

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस एलएलसी दीपक सिंह ने केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को ड्रामेबाज और लापता सांसद तक कह डाला था। केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार, दीपक सिंह आए दिन इनपर पर निशाना साधते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *