Site icon Rajniti.Online

अमेठी में अपराधियों का बाप बन रहा टॉप-10 इनामी ऐसे पकड़ा गया?

अमेठी की एसओजी, थाना मोहनगंज व शिवरतनगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

प्रतापगढ़ के गैंगेस्टर में वांछित 25 हजार का ईनामिया व थाना मोहनगंज के टॉप-10 अपराधी सुनील दीक्षित तथा टॉप-10 अपराधी अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र नट सहित पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल, 32 बोर का 2 खोखा कारतूस, 1 अवैध तमंचा 2 जिन्दा व 315 बोर का 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

कैसे गिरफ्त में आया अपराधी?

एसओजी व पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महराजगंज रायबरेली की ओर से दो बदमाश बाइक से कोटवा चौराहा होते हुए अलाईपुर की ओर जायेंगे तथा किसी संगीन घटना को अंजाम देंगे। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोटवा रोड बाडी मोड़ के पास गाड़ा व नाकाबन्दी कर दिया गया। कुछ देर बाद लगभग डेढ़ बजे रात में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे।

मुठभेड़ के दौरान प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव के कन्धे के नीचे गोली लग गयी व प्रभारी निरीक्षक शिवरतगंज के बायें पैर के घुटने के पास गोली लगी। जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से एक राउण्ड फायर व प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा एक राउण्ड अपनी सरकारी पिस्टल से व प्रभारी एसओजी विनोद यादव द्वारा एक राउण्ड अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया गया।

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

जिससे बदमाशों के बायें पैरों में गोली लगी है। नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सुनील दीक्षित पुत्र रामनेवाज निवासी गड़ेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी व दूसरे ने अपना नाम अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र सरवर नट निवासी भिलाई खुर्द थाना मोहनगंज जनपद अमेठी बताया। बता दें कि सुनील दीक्षित के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।

अभियुक्त सुनील दीक्षित के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर व मौके से व दो खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र सरवर नट के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर लुटेरे व थाना मोहनगंज के टॉप-10 अपराधी हैं।

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version