US Open 2020: तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बनी नाओमी ओसाका

0

नाओमी ओसाका पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने यूएस ओपन फ़ाइनल जीत कर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता है. 22 साल की जापानी खिलाड़ी ओसाका ने 1-6 6-3 6-3 से ये मैच जीता.

नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में 31 साल की बेलारूस की विक्टोरिया एज़ारेंका को हराया. विक्टोरिया 2013 के बाद अपना पहला यूएस ओपन फ़ाइनल खेल रही थीं. दरअसल, एज़ारेंका ने अपने गर्भवती होने के बाद 2016 में खेल से दूरी बना ली थी और उसके बाद अपने बेटे की कस्टडी की लड़ाई के कारण वापसी नहीं कर पाईं. उधर, ओसाका ने अपना हर फ़ाइनल जीतने का रिकॉर्ड कायम रखा है. इस जीत के बाद वे वर्ल्ड रैंकिग में तीसरे नंबर पर आ गई हैं. मैच के बाद ओसाका ने एज़ारेंका से कहा, “मैं बचपन में आपको खेलते देखती थी, मेरे लिए आपके साथ खेलना प्रेरणा भरा था. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है.”

ये मैच कोरोना वायरस को देखते हुए एकदम अलग परिस्थिति में खेला जा रहा था. इस आर्थर ऐश स्टेडियम में दर्शक नहीं थे. अपनी जीत के बाद ओसाका ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि एक घंटे से कम में ही ये मैच हार जाना उनके लिए बहुत शर्मिंदगी की बात होगी. ओसाका ने अपनी पहचान ना सिर्फ़ अपने शानदार खेल से बनाई है बल्कि अमरीका में नस्लवाद और पुलिस बर्बरता को लेकर भी वे मुखर रही हैं. यूएस ओपन के पहले मैच में भी उन्होंने एक काली महिला ब्रिओना टेलर का मास्क पहना था जिनकी मौत मार्च में पुलिस की गोली से हुई थी.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *