अमेठी बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के चुनाव में अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र तो महासचिव रमाकांत शर्मा विजयी घोषित किए गए. परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने जोश व उत्साह से फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया.
मंगलवार को हुए बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना चुनाव में कुल चार पदों के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. सहायक चुनाव अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान के बाद देर तक चली मतगणना में सोम प्रकाश मिश्र ने 69 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्ण कुमार सिंह को 38 मतों से पराजित कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया.
लॉटरी सिस्टम से चुना गया महासचिव
वहीं महासचिव पद के लिए दोनों प्रत्यशियों को बराबर-बराबर मत मिले. जिसके बाद निर्णय के लिए एक बॉक्स में पर्चियां डालकर लॉटरी सिस्टम से रमाकांत शर्मा को विजयी घोषित किया गया है. आपको बता दें कि कुल 101 अधिवक्ता वोटर्स हैं जिसमें कुल 100 अधिवक्ताओं ने मतदान किया.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत रामपाल ने 67 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो. आसिफ से 34 मतों से जीत दर्ज की. तथा कोषाध्यक्ष पद पर पवन कुमार तिवारी ने संजय शुक्ल 29 को मतों से हरा कर जीत दर्ज की. वहीं 1 मत अवैध घोषित किया गया. परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने जोश व उत्साह के साथ विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया.
चुनाव को संपन्न कराने में बलदेव बक्श सिंह, बीपी मिश्र, सुनील कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व अधिवक्ता गणों का योगदान सराहनीय रहा.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |