पांच भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को कोरोना ने कैसे अपना शिकार बनाया?

0

एक महीने की ब्रेक के बाद बंगलुरु में ट्रेनिंग बेस पर लौटते वक्त पहले इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एसएआई) ने कहा है कि संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है.

स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने बताया है कि पांच भारतीय हॉकी खिलाड़ी जिसमें कप्तान मनप्रीत सिंह भी शामिल हैं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मनप्रीत सिंह और सुरेंद्र कुमार में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद दर्जन भर खिलाड़ियों की दोबारा जाँच हुई है. एसएआई के बयान के मुताबिक़, “क्वारंटीन में रह रहे खिलाड़ी कैंप में पहले से मौजूद खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आए हैं. कुछ नतीजों का अब भी इंतजार है.”

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार संक्रमित होने वाले पांच खिलाड़ी हैं मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक. कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है, “मैं बहुत खुश हूँ कि खिलाड़ियों की टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है. ऐहतियाती कदम समस्या को समय पर पकड़न में मददगार होते हैं. मेरी स्थिति सुधर रही है और उम्मीद है कि जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा.” कोरोना के संकट की वजहसे भारत में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी प्रभावित हो रही है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बीस लाख पार कर चुके हैं.

एक महीने की ब्रेक के बाद बंगलुरु में ट्रेनिंग बेस पर लौटते वक्त पहले इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एसएआई) ने कहा है कि संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *