फुलप्रूफ एक्शन में अमेठी के नए SP, कोरोना के नियमों में बरती ढिलाई तो समझो शामत आई

0

अमेठी के नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह शुरू से ही एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही उन्होंने पद भार ग्रहण करते ही एक चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया था.

गुरुवार देर शाम थाना जामो का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने थाने के अंदर गंदगी और सीज वाहनों के सही से रख रखाव न होने पर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई. जामो थाना पर पत्रावली का भी निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने थाना पर जन सुनवाई रजिस्टर पर अंकन सहित कई पत्रवली अपूर्ण पाने पर सभी प्रपत्र को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए.

पुलिस दिनेश सिंह ने जामो थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिस बल के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व शांति, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा जामो में पैदल गश्त कर आम जनमानस को लाउड हेलर के माध्यम से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान जामो थाना में तैनात दो सिपाही जो बिना मास्क के घूम रहे थे, उनका चालान काटने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त दो दर्जन से अधिक लोगों का भी चालान किया गया, जो कोविड-19 और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.

निरीक्षण के पश्चात एसपी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों तथा दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग व तलाशी ली गई. जिसमें ई-चालान 203 लोगों का काटते हुए 2 लाख 15 हजार 600 रुपये जुर्माना लगाया गया. मास्क न लगाने व सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 332 लोगों पर जुर्माना लगते हुए 36 हजार 300 रुपये वसूले गए. वहीं कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 28 लोगों का चालान कर 7 हजार समन शुल्क लगाया गया.

यह भी पढ़ें:

रिपोर्ट: कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *