लखनऊ में लोकभवन के सामने की आत्मदाह की कोशिश करने वाली अमेठी की मां-बेटी की कहानी

0

अमेठी : दबंगों की करतूत और पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर अमेठी की एक मां-बेटी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की.

मां बेटी ने मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. आग से झुलसी मां की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक दोनों मां-बेटी अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के कस्बे की रहने वाली हैं. मां का नाम सोफिया और बेटी का नाम गुड़िया है. बेटी गुड़िया का आरोप है कि बीते 9 मई को उनका अपने पड़ोसी अर्जुन साहू से नाली का विवाद हुआ था. जिसके बाद दबंगों ने उसकी मां पर हमला कर दिया था. विरोध करने पर उसकी भी पिटाई कर दी थी. गुड़िया जब जामो थाना पहुंची तो दबंग वहां भी आ गए और पुलिस के सामने उसे थाने से बाहर भगाने लगे. उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया था. जिसके बाद दोनों घर वापस आ गई थी. आरोप है कि गुरुवार देर रात में हमलावर फिर उनके घर पहुंच गए और लाठी डंडे से मां-बेटी की पिटाई कर दी. कार्रवाई ना होने से नाराज मां-बेटी शुक्रवार को राजधानी पहुंची और लोक भवन के सामने दोनों ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की.

बता दें कि गुड़िया की तहरीर पर जामो थाने में अर्जुन साहू समेत चार लोगों के खिलाफ 323, 354 का मुकदमा दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं, विपक्षी अर्जुन साहू की तहरीर पर गुड़िया पर धारा 323, 452, 308 का मुकदमा दर्ज हुआ था. दो दिन पहले गौरीगंज सीओ अर्पित कपूर ने दोनों माँ बेटी का बयान दर्ज किया था. बताया ये भी जा रहा है कि पीड़ित महिला अमेठी डीएम और एसपी से अब तक नहीं मिली है. कुछ दिन पहले ही पीड़ित महिला ने आईजी अयोध्या से भी न्याय की गुहार लगाई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *