यूपी में पिछले 24 घंटे में जो हुआ उससे लग रहा है योगी सरकार के सामने बड़ी मुश्किल आने वाली है!

0

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1656 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1656 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 28 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 13,760 है जिसमें कुल डिस्चार्ज किए गए मामलों की संख्या 24,981 और मौतों की संख्या 983 है.

देश में कोरोना वायरस के मामले जहां 9 लाख के पार चले गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 38 हजार से अधिक हो चुका है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1656 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1656 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 28 लोगों की मौत हुई है. हाल ही में योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. इसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट है. इसके साथ राज्य सरकार ने बैंकों को शनिवार को खोलने के लिए कहा है. इसके अलावा प्रदेश में धार्मिक स्थल भी खुले रहेंगे.

देश में 9 लाख के पार कोरोना पॉजिटिव

भारत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 लाख के पार चला गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 14 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 पॉजिटिव मामले 9,06,752 हो गए हैं. इनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अभी तक 5,71,460 मरीज संक्रमण से स्वस्थ/डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कोविड19 अबतक 23,727 लोगों की जान ले चुका है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,498 नए मामले सामने आए, जबकि 553 लोगों की मौत हुई.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *