अमेठी के उन योद्धाओं का हुआ सम्मान जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ रखी है
अमेठी : कोविड-19 महामारी को मात देने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक सभी हर सम्भव कोशिश में जुटी हुई है. अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात कठिन परिश्रम करते हुए जनता की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अमेठी के भाजपा कार्यसमिति सदस्य व अध्यक्ष औषधि विक्रेता संघ मुसाफिरखाना हरिशंकर दुबे ने तहसील के सभी अधिकारी, कर्मचारियों व क्षेत्र के पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, गमछा, मास्क व सैनिटाइजर भेंट कर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के आयोजक हरिशंकर दुबे ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए आप इसी तरह से क्षेत्र की जनता के सेवा भाव में लगे हैं. यह कार्यक्रम तहसील मुसाफिरखाना के सभागार में पत्रकार अजय पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना रामशंकर, तहसीलदार के साथ-साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह, प्रभात शुक्ला, सभासद विवेक दुबे, अंशु तिवारी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा, महामंत्री रामगोपाल कौशल, मंत्री विजय कुमार पांडेय, सर्वेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, औषधि विक्रेता संघ महामंत्री प्रेम बहादुर तिवारी, राहुल कौशल विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |