‘यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण है कानपुर एनकाउंटर’

0

कानपुर एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला किया है. समाजवादी पार्टी ने जहां ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश ‘हत्या प्रदेश ‘ बन गया है. वहीं राहुल गांधी ने भी करारा हमला किया है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अपराधी को पकड़ने के लिए गई एक पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग हो गई. इसमें एक डीएसपी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. विपक्ष ने सरकार से पूछा है कि क्या उत्तर प्रदेश में जंगलराज है? समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि! उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है. अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है,

यू.पी. में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी?

मेरी शोक संवेदनाएँ मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर डीजीपी और दूसरे आला अधिकारियों से बात की है. मौके पर अब एसटीएफ सहित भारी फोर्स तैनात की गई है. विकास दुबे पर 60 मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों ही उस पर एक नया मामला दर्ज हुआ था. इसी सिलसिले में पुलिस इस हिस्ट्रीशीटर के गांव गई थी. 

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *