Site icon Rajniti.Online

Google Doodle: कौन हैं मार्शा पी जॉनसन जिन्हें गूगल ने याद किया?

गूगल आज अपने डूडल के जरिए LGBTQ यानी समलैंगिक समुदाय अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाली और खुद को ‘ड्रैग क्वीन’ घोषित करने वाली मार्शा पी. जॉनसन (Marsha p Johnson) को याद कर रहा है .

आज के ही दिन यानी 30 जून को पिछले साल मार्शा जॉनसन को मरणोपरांत न्यूयॉर्क प्राइड मार्च का ‘ग्रैंड मार्शल’ घोषित किया गया था. ‘ग्रैंड मार्शल’ एक स्म्मानित पद है. बता दें कि पश्चिमी सभ्यता में ‘ड्रैग क्वीन’ शब्द का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता रहा है जो पुरुष होते हुए भी मनोरंजन के लिए महिलाओं की तरह कपड़े पहनते थे या उनकी तरह मेक-अप आदि किया करते थे. पूर्व में ज्यादातर ‘ड्रैग क्वीन’ पुरुष ही हुआ करते थे. बाद में आधुनिक युग में ‘ड्रैग क्वीन’ को ‘गे पुरुष’ से जोड़ कर देखा जाने लगा लेकिन वे किसी भी लिंग या सेक्सुअल पहचान के हो सकते हैं.

Google Doodle: मार्शा पी जॉनसन के बारे में जानिए

मार्शा पी जॉनसन का जन्म 24 अगस्त 1945 को न्यू जर्सी में हुआ था. उनका नाम तब मैल्कम माइकल जूनियर था. साल 1963 में ग्रेजुएशन करने के बाद वे न्यूयॉर्क के ग्रीनविच विलेज चली गईं. यहां समलैंगिक लोगों की बहुतायत थी. कहते हैं यहां उन्होंने अपना नाम बदला और मार्शा पी जॉनसन रख लिया.

LGBTQ समुदाय के लिए मुखरता से आवाज बुलंद करने वाली मार्शा साल 1969 में हुए ‘स्टोनवाल अपराइजिंग’ आंदोलन के बड़े चेहरों में से एक थी.साल 2019 में न्यूयॉर्क सिटी ने मार्शा और रिवेरा की मूर्ति भी ग्रीनविच विलेज में स्थापित करने की घोषणा की थी. यह दुनिया में ट्रांसजेंडरो के सम्मान में पहला स्मारक होगा. गूगल ने जिस पेंटिंग का इस्तेमाल करते हुए आज का डूडल रखा है, इसे लॉस एंजेलिंस के रॉब गिलियाम ने बनाया है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version