जमीन के लिए बहु ने बेटे के साथ मिलकर ससुर को उतारा मौत के घाट, 48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा.
अमेठी : जिले की थाना फुरसतगंज पुलिस ने 48 घंटे के भीतर एक हत्या का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद हुआ है. मृतक की बेटी ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके पिता की रात में घर के बाहर सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी.
मीडिया को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि अभियुक्त दीपक कुमार यादव पुत्र स्व. बाबूलाल व उसकी मां कामता पत्नी स्व. बाबूलाल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. कामता ने बताया कि मेरे ससुर मृतक हरिद्वार 14 बिस्वा खेत पूर्व में बेच दिये थे जिसका पैसा हम लोगों को नहीं दिये थे. करीब 10 बिस्वा खेत बचा था उसे भी वे बेचने वाले थे. जिसकी जानकारी मुझे हुई तो मैंने यह बात अपने बेटे दीपक को बताई कि अगर यह भी जमीन बाबा (मृतक हरिद्वार) बेच देंगे तो हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे. इसी बात पर दीपक ने कहा कि बाबा को मार देने पर ही जमीन बच पायेगी. इसीलिये मैंने योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचकर अपने बेटे दीपक से अपने ससुर हरिद्वार की हत्या करा दी. अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल एक गड़ासा अभियुक्त के घर के पीछे खेत से बरामद हुआ.
बता दें कि फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिमांचलपुर मजरे जमाल पुर रामपुर गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग हरिद्वार यादव की दो दिन पहले गला रेतकर की हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद मृतक हरिद्वार की बेटी विनीता ने थाने में तहरीर दी थी कि रात लगभग एक से दो बजे के आसपास घर के बाहर से कुछ आवाज आई और जब जागी तो एक व्यक्ति पिता की चारपाई के पास खड़ा था. उसे देखते ही उसने शोर मचाया, लेकिन वह व्यक्ति मौके से भाग निकला. पास जाकर देखा तो खून से लथपथ पिता का शव पड़ा था. उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: कुमेल रिज़वी
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |