सरहदी जिले बहराइच में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बेलगाम और बेखौफ गुंडों ने एसपी आवास के पास एक शख्स की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले में दहशत का माहौल है. और लोग सवाल कर रहे हैं कि जब एसपी आवास के करीब का इलाकों महफूज नहीं है तो बाकी जिले के लोग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें?
समाजवादी पार्टी लगातार योगी सरकार में कानून व्यवस्था का मुद्दों उठाती रही है. बहराइच में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी को मौका मिल गया है कि सरकार को घेरने का. दरअसल मामला बहराइच के एसपी आवास के करीब का है. यहां गुंडे एक बेखौफ और बेलगाम हो गए हैं कि उन्हें जिले की पुलिस का कोई डर नहीं रहा. क्योंकि अगर डर होता तो एसपी आवास के पास ही हत्या का प्रयास नहीं किया जाता. घटना एसपी आवास से पास सीके मैरिज लॉन की है. जहां एक युवक की गला काटकर हत्या का प्रयास किया गया है. जिस शख्स की हत्या की कोशिश हुई है उसकी हालात नाजूक है और उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
कौन है इस घटना का मास्टरमाइंड?
पुलिस इस घटना का तहकीकात कर रही है. शुरुआती छानबीन के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले लोग पेशेवर मालूम पड़ रहे हैं. क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने बताया कि रवि प्रकाश सिंह (30 वर्ष) पुत्र चंद्रा सिंह निवासी सलारगंज थाना दरगाह शरीफ का निवासी है. करीब 9:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जिसका गला रेता हुआ है. सीके लॉन में घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया. यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि एसपी आवास के पास जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही रहती है वहां ऐसे वारदात अंजाम देने की हिमाकत कौन कर सकता है?
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |