बहराइच में पंचायत अधिकारियों की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने पहुंच कर जान बचाई
गुटीय संघर्ष में दो ग्राम पंचायत अधिकारी समेत आधा दर्जन घायल लोग जख्मी हुए हैं. पीड़ितों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
बहराइच में हुए विवाद में दो पक्षों के विवाद हो गया. विवाद में 2 पंचायत अधिकारी जख्मी हो गए हैं. बहराइच शहर के मोहल्ला बक्शी पुरा में बुधवार की शाम हुए दो गुटों के संघर्ष में 2 ग्राम पंचायत अधिकारी समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है मौके पर अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पीएन दुबे ने बताया ‘शहर के बक्शी पुरा मोहल्ले में एक पक्ष अपने मकान में प्लास्टर करा रहा था जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर विवाद बड़ गया. और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई . मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ इस पथराव में 2 ग्राम पंचायत अधिकारी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं’
गंभीर रूप से जख्मी दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज कर लिया गया है. घटना को लेकर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया ना हो इसके लिए मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर घटना के मूल कारणों का पता लगा रही हैं.
यह भी पढ़ें
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |