Site icon Rajniti.Online

राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर किया शायराना प्रहार तो रक्षामंत्री ने भी शायरी में ही दिया जवाब

‘एक जमाना था कि हमारी सरहदों में कोई भी घुस जाता था। सीमा से छेड़खानी करता था, जवानों के सिर काट लेते थे और दिल्ली में उफ्फ तक नहीं होती थी. हमारे समय में उड़ी हुआ, पुलवामा हुआ. मोदी सरकार थी, कुछ ही दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके घर में घुसकर मारा.’

ये बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा था कि भारत की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है. अब राहुल गांधी ने शाह पर शायराना हमला किया है.

राहुल का कहना है कि सीमा की हकीकत सभी को मालूम है लेकिन दिल को खुश करने के लिए ये ख्याल अच्छा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल को खुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।’ रैली के दौरान शाह ने कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है. पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि अमेरिका और इस्राइल के बाद अगर कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो वह भारत है. राहुल गांधी के ट्वीट के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version