अब हिमाचल में गर्भवती गाय ने खाया विस्फोटक, सियासत शुरू

0

केरल में एक गर्भवती हथिनी के विस्फोटक भरे अनानास खाने की घटना अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि हिमाचल में एक गर्भवती गाय ने विस्फोटक खा लिया. इस मामले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है. हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बाद भी सियासत गरमा गई है.

क्या है पूरा मामला?

  1. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, यह मामला बिलासपुर ज़िले में झंडूता थाना क्षेत्र में पड़ने वाले डाढ गांव का है.
  2. बिलासपुर के पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि जिस वक़्त यह घटना हुई उस समय गाय गर्भवती थी. विस्फोटक की वजह से गाय के जबड़े का ऊपरी और निचला हिस्सा बुरी तरह ज़ख्मी हो गया.
  3. गांव के निवासी गुरदयाल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गाय को विस्फोटक खिलाया गया है जिससे उसे शारीरिक चोट आई है.
  4. घटना 25 मई की है, विस्फोटक पदार्थ कथित तौर पर जंगली जानवरों को खेतों से दूर रखने के मक़सद से रखा गया था लेकिन उसका सेवन गाय ने कर लिया. पशु चिकित्सक 26 मई को गाय का इलाज करने पहुंचे.
  5. गाय के मालिक गुरदयाल सिंह की शिकायत के आधार पर उनके पड़ोसी को गिरफ़्तार किया गया है और उनके ख़िलाफ़ पशुओं पर अत्याचार की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर बीजेपी नेता मेनका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, ”क्या मेनका गांधी अब बोलेंगीं? ओह हम तो भूल गए. यह चिंता सिर्फ़ कांग्रेस पर हमला करने के लिए ही रहती है. और इस पर कोई टीवी डिबेट भी नहीं होगी और हिमाचल की बीजेपी सरकार इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार भी नहीं ठहराएगी.”

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

सियासत गरमाने के पीछे मेनका गांधी का वह बयान है जिसमें उन्होंने कहा था. कि राहुल गांधी जिस राज्य से सांसद हैं वहां एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक खिला दिया गया और उन्होंने कोई बयान नहीं दिया.

https://youtu.be/h4P3Dks0bVo

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *