1 जून 2020 से भी कुछ बदलाव अमल में आ रहे हैं. इन बदलावों का हर खासो आम पर प्रभाव पड़ने वाला है. कोरोना वायरस महामारी के दौर में हो सकता है कि संकट का सामना कर रहे लोगों को इनसे कुछ हद तक राहत मिल सके.
अनलॉक-1
मोदी सरकार ने कोरोनावायरस को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन को 1 जून से खत्म करने का फैसला किया है. देश में सभी चीजों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. लेकिन कंटेनमेंट जोन्स में 30 जून तक पाबंदियां जारी रहेंगी. इसके तहत अनलॉक-1 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं, जो 1 से 30 जून तक लागू रहेंगी. राज्य अपने मूल्यांकन के मुताबिक पाबंदियां लगा सकते हैं. फेज 1 के अंतर्गत धार्मिक स्थान या लोगों के लिए प्रार्थना की जगहें, होटल, रेस्टोरेंट व अन्य हॉस्पिटैलिटी सेवाएं, शॉपिंग मॉल 8 जून से खुलने वाले हैं.
नया फॉर्म 26AS
इनकम टैक्स विभाग ने संशोधित फॉर्म 26AS को अधिसूचित कर दिया है. फॉर्म 26AS सालाना कंसोलिडिटेड टैक्स स्टेटमेंट है, जिसे टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स वेबसाइट से अपने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) का इस्तेमाल करके एक्सेस कर सकते हैं. इस फॉर्म में स्रोत पर कर संग्रह या कर कटौती का ब्यौरा होता है. अब इस फॉर्म में संपत्ति और शेयर लेनदेन की सूचना को भी शामिल जाएगा. अब इस फॉर्म में टीडीएस-टीसीएस के ब्यौरे के अलावा कुछ निश्चित वित्तीय लेनदेन, करों के भुगतान, किसी करदाता द्वारा एक वित्त वर्ष में डिमांड-रिफंड से संबंधित लंबित या पूरी हो चुकी प्रक्रिया की सूचना को शामिल किया गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष एवं कर बोर्ड (CBDT) ने कहा है कि संशोधित 26AS फॉर्म एक जून से प्रभावी हो रहा है.
200 नई ट्रेन
देश में 1 जून से 200 नई ट्रेन चलने लगेंगी. ये ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर वर्तमान में मौजूद श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 30 स्पेशल एसी ट्रेनों के अतिरिक्त हैं. नई 200 ट्रेन में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा और जनरल कोचों में भी बैठने के लिए सीटें आरक्षित होंगी. इनमें जनशताब्दी ट्रेनें, दूरंतो एक्सप्रेस और दूसरी मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने सभी IRCTC स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए मंजूरी दे दी है.
एक देश, एक राशन कार्ड
1 जून से राशन कार्ड का एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है. सोमवार से पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू हो रहा है. यानी अब देश के किसी भी एक राज्य में बने राशन कार्ड का इस्तेमाल करके दूसरे राज्य या देश के किसी भी कोने में राशन लिया जा सकेगा. राशन कार्ड एक सरकारी डॉक्युमेंट है, जिसकी मदद से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत उचित दर की दुकानों से गेहूं, चावल आदि बाजार मूल्य से बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |