Site icon Rajniti.Online

बहराइच: समाजवादियों ने उठाया है बीड़ा, सुनेंगे प्रवासी मजदूरों की पीड़ा

कोरोना महामारी ने लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया और तमाम मजदूर दर बदर भटकने को मजबूर हैं. इन लोगों को मदद चाहिए. ऐसे समय में जब सरकार हाथ खड़े कर चुकी है तब विपक्ष के नेता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. बहराइच में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर टीम यासर शाह ने प्रवासी मजदूरों को भोजन बांटा और उनका दुख-दर्द सुना.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के आवाहन पर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मटेरा यासर शाह के निर्देश पर टीम यासर शाह द्वारा प्रवासियों को भोजन – पानी कराया गया. युवा नेता सपा बहराइच अब्दुल जीशान के नेतृत्व में बस यात्रियों को खाने के पैकेट दिए गए और उनके लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई.

सपा सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने बताया कि ‘यह सब प्रवासी मजदूर और छात्र अपने घर को लौट रहे हैं इनके खाने की व्यवस्था नहीं है. समाजवादियों ने माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रवासियों में खाना और पानी वितरित किया है . ‘

https://youtu.be/h4P3Dks0bVo

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष श्री अब्दुल मन्नान, निवर्तमान जिला महासचिव जफ़र उल्ला खां ‘बंटी और अधिवक्ता सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव यशपाल सिंह एडवोकेट भी इस दौरान मौजूद रहे. इसके अलावा मुजीब उल्ला खा, अर्जुन गुप्ता, इलियास प्रधान, मनीष,विक्रम,अंकित सहित तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों का हालचाल जाना . इन लोगों का कहना था कि,

‘मौजूदा सरकार मजदूरों से मुंह मोड़ चुकी है ऐसे में हम समाजवादी मजदूरों की हर संभव मदद कर रहे हैं.’

आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे महानगरों से लाखों की तादात में प्रवासी मजदूर कोरोना काल में अपने घरों को लौट रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं. सरकार ने मजदूरों को उनके घरों में पहुंचाने के लिए जो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं उनकी भी बुरी हालत है 48 घंटों में इन ट्रेनों के भीतर भूख और प्यास से 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है जिसमें से 5 उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मजदूरों की इस दुर्दशा की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है समाजवादी पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हर परिस्थिति में मजदूरों के साथ खड़ा रहेगा.

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

बहराइच में भी समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता नेता प्रवासी मजदूरों के साथ साथ जिले के गरीब और वंचित तबकों के बीच में पहुंचकर उनको राशन वितरित कर रहे हैं. कोशिश यही है कि इस भयंकर आपदा में कोई भूखा न सोए.

यह भी पढ़ें:

रिपोर्ट: सैयद रेहान कादरी

Exit mobile version