मनोज तिवारी आपको अभी इसी वक़्त राजनीति छोड़कर सोनू सूद के साथ इंटर्नशिप करनी चाहिए

0

राजनीति की ये बदकिस्मती है कि मनोज तिवारी जैसे लोग यहां जीत कर संसद पहुंच जाते हैं. ज़रा सोचिए जब इन नेताओं की लोगों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है तब ये लोग बेकार के कामों में व्यस्त हैं. मुंबई में अभिनेता सोनू सूद बिहार के लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं और दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जिस बिहार से चमके वो बोला पकड़ कर गेंद खेल रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलने दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत पहुंच गए. मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ. हरियाणा सरकार के आदेशानुसार खिलाड़ी और आम आदमी स्टेडियम में खेलने जा सकते हैं लेकिन वहां भीड़ नहीं जुट सकती. लेकिन मनोज तिवारी गांव शेखपुरा के क्रिकेट एकेडमी में भीड़ के बीच पहुंच गए. यहां पर उन्होंने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे क्रिकेट खेला और गाना भी गुनगुनाया.

देश में कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर रहने की अपील कर रहे हैं. देश में बीते दो महीने से लॉकडाउन भी चल रहा है. लेकिन बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट खेलने पहुंच गए.

और अब अभि नेता सोनू सूद की बात करते हैं कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार देश में पांव पसार रहा है. इसकी दहशत को देखते हुए सरकार  ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं. प्रवासी मजदूर लगातार सरकार से अपने गांव में वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) संकट के इस समय में मसीहा बनकर सामने आए हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) से सहायता मांग रहे हैं. अब बताइए क्या ये सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए कि ऐसे नेता चुने क्यूं जाते हैं.

ये भी पढ़ें:

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *