COVID19 Lockdown 4.0 Updates: भारत में कोरोना पॉजिटिव 1.25 लाख के पार, 24 घंटे में 6654 नए मामले
Covid19 pandemic Lockdown 4.0 New Guidelines Live updates: देश में कोरोना का कहर थमने की बजाय और बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 23 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त कोविड19 पॉजिटिव केस 1,25,101 हैं और अभी तक 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से 51,784 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 69,597 हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6654 नए मामले और 137 लोगों की मौत हुई.
24 मार्च से लेकर अब तक देश भर में हुए कई सड़क हादसों में भी बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूरों की जान गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉकडाउन के बाद सड़क हादसों और सेहत बिगड़ जाने से अब तक कुल 208 मज़दूरों की मौत हो चुकी है.
Also read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
दुनिया में मामले 53 लाख के पार
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी तकरीबन 213 देशों को अपनी चपेट में ले चुकी है. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 5,304,001 हो गए हैं. अब तक 340,004 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 2,158,567 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में अब तक कोरोना के 1,645,094 केस सामने आ चुके हैं वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 97,647 हो चुका है.
वहीं दूसरी ओर, सरकार की तरफ से 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों को परिचालन शुरू करने के बाद घरेलू उड़ानों पर भी बड़ा फैसला किया गया है. सरकार ने 25 मई से चरणबद्ध तरीके से घरेलू रूट पर फ्लाइट आपरेशन शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए एयरपोर्ट और एयरलाइंस को तैयार करने के लिए कहा गया है.
दुनिया भर में क़रीब 50 लाख कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में एक दिन में आए सबसे बड़े उछाल के बाद अब दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के क़रीब पहुंच गया है. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार दुनिया भर में 49 लाख 95 हज़ार 712 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इससे अब तक 3 लाख 28 हज़ार 95 लोगों की मौत हो चुकी है. माना जा रहा है कि अलग–अलग देशों में कोरोना टेस्टिंग की दर, टेस्टिंग में देरी और कम रिपोर्टिंग के कारण मरने वालों की संख्या इससे अधिक हो सकती है.