नई स्टार्टअप नीति: योगी की है तैयारी, युवा बनेंगे ‘कारोबारी’

0
योदी सरकार का बड़ा दांव, यूपी में 17 OBC जातियां SC में शामिल

मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार और श्रमिक उत्तर प्रदेश में आए हैं. हमें उनके कौशल के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना होगा. इससे न सिर्फ उनकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि उनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश के माध्यम से पूरे देश को भी मिलेगा. 

नई स्टार्टअप नीति: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक नई स्टार्टअप नीति ला रही है, जिससे प्रदेश का युवा जुड़ सके और रोजगार की संभावनाओं को बल मिल सके. इसी क्रम में प्रदेश सरकार और सिडबी के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड के लिए सिडबी को 15 करोड़ रुपये की पहली किस्त सौंपी गई.

युवाओं को स्टार्टअप के लिए कर सकेंगे प्रेरित

योगी ने कहा कि हमारी नई स्टार्टअप नीति आ रही है और इस नई नीति के तहत हम अपने अधिक से अधिक युवाओं को अपना स्टार्टअप लगाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सिडबी के साथ जो आदान-प्रदान और समझौता ज्ञापन प्रदेश में आज स्थापित हो रहा है, निश्चित रूप से उससे स्टार्टअप की स्थापना में गति आएगी और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. उत्तर प्रदेश में तमाम संभावनाएं हैं, यहां के युवाओं के पास नई सोच, विचार और अवधारणायें हैं, लेकिन उनका उपयोग अब तक नहीं किया गया था. वर्तमान सरकार ने इस विषय पर ध्यान दिया है.

योगी ने आगे कहा कि किसी भी अच्छे काम को तेजी के साथ आगे बढ़ाने के लिए समय पर निर्णय लेना बेहद जरूरी होता है, वरना एक बड़ा वर्ग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता है. अगर वक्त पर सही फैसले लेकर काम शुरू कर दिए जाएं तो बहुत सारे लोगों के जीवन को एक नई दिशा दी जा सकती है. योगी ने आगे कहा कि एमएसएमई के लिए भारत सरकार ने जिस नए पैकेज की घोषणा की है, उसके तहत प्रदेश के एमएसएमई विभाग ने पहले कार्रवाई को आगे बढ़ाया है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *