प्रवासी मजदूरों के लिए 1 हजार बस चलाने की कांग्रेस की पेशकश को योगी सरकार ने स्वीकार कर लिया है। प्रियंका गांधी की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम करने की पेशकश करने के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अफसरों ने उनसे बसों की लिस्ट मांगी है।
इस बारे में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से प्रियंका गांधी को चिट्ठी लिखी गई है और उनसे बसों की लिस्ट माँगी गई है.
इस पत्र में अवस्थी ने लिखा है, ‘प्रियंका गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार किया जाता है. अतएव अविलम्ब एक हज़ार बसों की सूची चालक/परिचालक का नाम व अन्य विवरण सहित उपलब्ध कराने का कष्ट करें.’
दरअसल, 16 मई को प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, ‘आज यूपी सरकार को पत्र लिखकर कांग्रेस की तरफ से 1,000 बसें चलाने की अनुमति माँगी है. रोज़ होती दुर्घटनाएं, असहनीय पीड़ा, अमानवीय हालात. हमारे कामगार भाई-बहन और उनके बच्चे संकट के दौर से गुज़र रहे हैं. मैंने सरकार से पहले भी अपील की है कि कृपया बसें चलाकर पैदल चल रहे मज़दूरों को घर पहुंचाएं. केवल आज के ही दिन में 3 भीषण दुर्घटनाएं घट गईं. ये मजदूरों को अकेले छोड़ देने का समय नहीं है. आशा है उत्तर प्रदेश सरकार से सकारात्मक जवाब आएगा.