Site icon Rajniti.Online

औरैया सड़क हादसे में 24 मज़दूरों की मौत, अखिलेश यादव ने कहा – हृदयहीन हैं लोग

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि हादसा औरैया के मिहौली इलाक़े में शनिवार तड़के तीन से साढ़े तीन बजे की बीच हुआ. ट्रेलर ट्रक में क़रीब 50 मज़दूर सवार थे. ये राजस्थान से आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक़ दिल्ली से आ रही डीसीएम वैन और ट्रक में टक्कर हो गई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने, घायलों का समुचित उपचार कराने और दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.”

इस हादसे पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”कल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रवासी मज़दूरों के लिए खाना-पीना से लेकर ट्रांजिट और रहने की व्यवस्था तक की गई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.”

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है सरकार हृदयहीनता की शिकार है.

लॉकडाउन से परेशान ये मजदूर अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और मामले की रिपोर्ट मांगी है.

इसी हफ्ते मध्य प्रदेश के गुना में ऐसे ही एक हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई थी. इससे एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रोडवेज की एक बस ने छह मजदूरों को कुचल दिया था. ये सभी मजदूर भी अपने घरों को लौट रहे थे.

अपनी राय हमें इस लिंकया rajniti.on@gmail.comके जरिये भेजें

Exit mobile version