Site icon Rajniti.Online

PMMY/Mudra Yojana: कारोबार शुरू करने के लिए ऐसे उठाएं मुद्रा स्कीम का लाभ

लॉकडाउन के बाद घर रहकर ही अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) आपकी मदद कर सकती है. इस योजना के तहत सरकार कम दरों पर अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन देती है. 

PMMY/Mudra Yojana: लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग हैं, जिनके रोजगार पर असर पड़ा है. उद्योग धंधे बंद होने से बहुत से लोगों को छोड़कर वापस अपने घर लौटना पड़ा है. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और लॉकडाउन के बाद घर रहकर ही अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) आपकी मदद कर सकती है.

कौन ले सकता है PMMY के तहत लोन

कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी.

कैसे ले सकते हैं PMMY लोन

मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की डिटेल मिल जाएगी, जिसमें ये लोन दिए जा रहे हैं. फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.

3 तरह के लोन

कैसे ले सकते हैं PMMY लोन

मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की डिटेल मिल जाएगी, जिसमें ये लोन दिए जा रहे हैं. फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.

स्टेप टू स्टेप प्रक्रिया

जरूरी डॉक्युमेंट्स

व्यापार के प्रकार

क्या हैं ब्याज दरें?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अलग अलग बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है.

Exit mobile version