Site icon Rajniti.Online

COVID-19: 2 लाख लोगों को दो हजार करोड़ रुपए का लोन देगी योगी सरकार

yogi-adityanath

कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉक डाउन की चपेट में आई इंडस्ट्री को उबारने के लिए योगी सरकार ने 200000 लोगों को लोन देने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से MSME सेक्टर के लिए ऑनलाइन लोन फेयर शुरू हो गया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेयर में MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र से जुड़े लोगों को चेक सौंपे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि,

‘मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. कल पैकेज घोषित हुआ और आज MSME विभाग राज्य स्तरीय बैंकर कमेटी के साथ संवाद बनाकर 56,754 लाभार्थियों को 2002 करोड़ रुपये का लोन वितरण एक साथ कर रहा है.’

दो लाख लोगों को मिल सकेगा रोजगार

यूपी में MSME सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए तैयारी पहले ही शुरू हो गई थी. अब MSME को इतनी ज्यादा धनराशि का लोन बांटने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. यूपी के सीएम ने कहा कि 56,754 यूनिट्स को दिया गया यह लोन दो लाख लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित करेगा.

Exit mobile version