यूपी के मुजफ्फरनगर में पंजाब से बिहार के लिए पैदल जा रहे 8 मजदूरों को बस ने कुचल दिया. इसमें 6 मजदूरों की जान चली गई. वहीं दूसरे हादसे में मप्र के गुना में एक बस और ट्रक के एक्सीडेंट में 8 मजदूरों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए. ये सभी महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आ रहे थे.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिहार कुछ मजदूर पंजाब से पैदल ही लौट रहे थे. घलौली चेकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के पास उनके साथ हादसा हुआ, जिसमें 6 मजूदरों की मौत हो गई. ये सभी बिहार के गोपालगंज निवासी थे. इसके पहले भी देश में पैदल मजदूरों के साथ इस तरह के हादसे की खबर आ चुकी है. मध्य प्रदेश के मामले में सभी मजदूरों ने किराए पर ट्रक किया था, जिससे वे घर पहुंच सकें. लेकिन रात में एक खाली बस से ट्रक की टक्कर हो गई.
Also read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
यूपी और मध्य प्रदेश में हुए इन हादसों में कुल 14 मजदूरों की जान चली गई है. कई घायल भी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ, जहां पैदल जा रहे मजदूरों को एक बस ने कुचल दिया. जबकि दूसरा हादसा मध्य प्रदेश के गुना में हुआ है, जहां बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हुई है.
यूपी के मुजफ्फरनगर में पंजाब से बिहार के लिए पैदल जा रहे 8 मजदूरों को बस ने कुचल दिया. इसमें 6 मजदूरों की जान चली गई. वहीं दूसरे हादसे में मप्र के गुना में एक बस और ट्रक के एक्सीडेंट में 8 मजदूरों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए. ये सभी महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आ रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई.