‘कोरोना वायरस अब हमेशा दुनिया के साथ रह सकता है’

0

डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ माइक रेयान ने कहा, ‘साफ-साफ बताना जरूरी है. यह वायरस महामारी फैलाने वाले दूसरे वायरसों की तरह हमारे साथ रह सकता है, और हो सकता है यह कभी न जाए.’

कोविड-19 जैसी महामारी के जनक कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बड़ा बयान दिया है. संस्था का कहना है कि यह वायरस अब हमेशा दुनिया के साथ रह सकता है. डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ माइक रेयान ने कहा, ‘साफ-साफ बताना जरूरी है. यह वायरस महामारी फैलाने वाले दूसरे वायरसों की तरह हमारे साथ रह सकता है, और हो सकता है यह कभी न जाए.’

इससे पहले भी डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर आगाह किया था. संस्था का कहना था कि मुश्किल से लड़ाई अभी लंबी चलनी है. उसने सभी देेशों को यह भी कहा था कि वे लॉकडाउन हटाने की जल्दी न करें क्योंकि वायरस संक्रमण की दूसरी लहर भी आ सकती है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख के करीब पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं जहां अब तक 84 हजार से ज्यादा लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है.

इम्यूनिटी का उपयुक्त स्तर हासिल करने में सालों लग सकते हैं

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन मसलों के निदेशक माइकल रयान ने जेनेवा में एक वर्चुएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कोरोना हमारे बीच क्षेत्र विशेष का एक अन्य वायरस बन सकता है और संभव है कि ये कभी ख़त्म ही ना हो.” माइकल रयान के मुताबिक़ वैक्सीन के बिना आम लोगों को इस बीमारी को लेकर इम्यूनिटी का उपयुक्त स्तर हासिल करने में सालों लग सकते हैं. हालांकि दुनिया भर के देशों ने अपने यहां लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है. इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने भी कहा है कि इससे दुनिया भर में संक्रमण की रफ़्तार बढ़ सकती है.

Also read:

गिब्रेयास ने कहा, “कई देश मौजूदा लॉकडाउन स्थिति से बाहर निकलने के लिए अलग-अलग तरीक़ा अपना रहे हैं. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया के सभी देशों को अलर्ट पर रहने की सलाह दे रहा है. प्रत्येक देश को अब भी सबसे उच्चतम स्तर पर अलर्ट रहने की ज़रूरत है.”

दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है और माना जा रहा है कि इस वायरस का असर कम हुआ है. लेकिन रयान ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो देश ख़ुद को लॉकडाउन के लिए खोल रहे हैं वहां बहुत ‘जादुई सोच’ काम कर रही है. रयान के मुताबिक़ अभी जन जीवन सामान्य होने में काफ़ी लंबा समय लगेगा.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *