भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान

0

मोदी ने कहा कि  कोरोना संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. यह आत्मनिर्भर भारत की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. यह पैकेज 20 लाख करोड़ रुपये का है.

ये 20 लाख करोड़ लघु, मंझोले, उद्योग, एमएसएमई के लिए हैं. ये पैकेज उस श्रमिक, किसान के लिए है जो हर हालात, हर मौसम में दिन रात देशवासियों के लिए परिश्रम कर रहे हैं. ईमानदारी से टैक्स भरने वाले मध्यम वर्गीय लोगों के लिए है, उद्योग जगत के लिए है.

हमें संकल्प मजबूत करना होगा, हमारा संकल्प इस संकट से भी विराट होगा. हम पिछली शताब्दी से ही लगातार सुनते आए हैं कि इक्कीसवीं सदी भारत की है. हमें कोरोना से पहले की दुनिया, वैश्विक व्यवस्थाओं को विस्तार से देखने का मौका मिला. महामारी के बाद जो हालात बन रहे हैं उसे भी निरंतर देख रहे हैं. जब इन दोनों कालखंडोें को भारत के नजरिए से देखते हैं तो लगता है कि सदी भारत की हो यह हमारा सपना ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी.

कल वित्त मंत्री देंगी जानकारी

13 मई से वित्त मंत्री इस आर्थिक पैकेज की विस्तार से जानकारी देंगी. इस पैकेज के साथ अब देश का आगे बढ़ना अनिवार्य है. पिछले 6 सालों में जो रिफॉर्म हुए, उनके चलते आज भारत की अर्थव्यवस्था अधिक सक्षम व समर्थ बनी है.

पीएम कहा corona से मुकाबला करते हुए 4 महीने से ज्यादा बीत गए हैं. तमाम देशों में 42 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. पौने 3 लाख से ज्यादा लोगों की दुखद मृत्यु हुई. भारत में भी अनेक परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं. मैं सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत अहम मोड़ पर खड़े हैं. इतनी बड़ी आपदा, देश के लिए संकेत लेकर आई है. जब यह संकट शुरू हुआ तो भारत में पीपीई नहीं थे, एन95 मास्क का नाममात्र उत्पादन था. आज स्थिति ये है कि

विश्व में आज आत्मनिर्भर शब्द के मायने पूरी तरह बदल गए हैं. अर्थ केन्द्रित वैश्वीकरण के बजाय,

​दुनिया में आज भारत की दवाएं नई आशा लेकर पहुंचती हैं. इन कदमों से दुनिया भर में भारत की काफी तारीफ हो रही है. इसकी वजह 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भरता का संकल्प.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *