नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET छात्रों को आगाह किया है कि वे फोन, एसएमएस ई-मेल के जरिए कभी भी किसी निजी डिटेल्स या जानकारी के बारे में नहीं पूछते हैं.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों को निजी डिटेल्स और जानकारी को लेकर फोन आने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब छात्रों को आगाह किया है कि वे फोन, एसएमएस ई-मेल के जरिए कभी भी किसी निजी डिटेल्स या जानकारी के बारे में नहीं पूछते हैं.
वेबसाइट पर ही विश्वास करें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन फर्जी कॉल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेगी. रिलीज में कहा गया है कि छात्रों और उनके माता-पिता को सलाह है कि वे केवल वेबसाइट्स पर मौजूद विश्वसनीय जानकारी पर ही भरोसा करें. ये वेबसाइट्स nta.ac.in और ntaneet.nic.in हैं.
Also read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
NTA के बयान में कहा गया है कि सभी छात्र जो NEET (UG) 2020 की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, उन्हें यह जानकारी दी जाती है कि NTA किसी भी निजी डिटेल या जानकारी के बारे में कॉल, एसएमएस या ईमेल के जरिए नहीं पूछता है. इसके अलावा उसने कहा है कि अगर आपके पास कोई ऐसी कॉल या एसएमएस आता है, तो कृपया कोई जानकारी न शेयर करें.
परीक्षा केंद्र की संख्या दोगुनी की होगी
सरकारी निर्देशों के बाद NTA अब दो छात्रों को दो मीटर की दूरी पर बैठाने पर विचार कर रहा है. इस तरह उसे परीक्षा में बैठने वाले 15 लाख छात्रों के लिए पहले योजना के 3,000 परीक्षा केंद्र की जगह लगभग 6,000 सेंटर की जरूरत होगी
मेडिकल में प्रवेश की यह परीक्षा 26 जुलाई 2020 को आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) टेस्ट सेंटर की संख्या को दोगुना करने पर विचार कर रहा है जिससे परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखा जा सके.